Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

हर कोई पूछेगा रेसिपी, नोट करें विधि, घर पर आ रहे हैं मेहमान तो झटपट बना लें रेस्टोरेंट स्टाइल मिक्स वेज की सब्जी

अगर आपके घर पर मेहमान आ रहे हैं और आप कई तरह की सब्जियां बनाने का सोच रहे हैं लेकिन आप सिर्फ पनीर की सब्जियां नहीं बनाना चाहते तो आप दूसरे विकल्प के लिए मिक्स वेज भी बना सकते हैं। कई घरों में विंटर सीजन के दौरान ये एक कॉमन सब्जी होती है।  मिक्स वेज बनाने के लिए अलग-अलग तरह की सब्जियों को मिक्स कर बनाया जाता है, जिससे इसका स्वाद काफी बढ़ जाता है। अगर आप हमारी स्टाइल में मिक्स वेज बनाएंगे तो इसका स्वाद आपको एकदम रेस्टोरेंट जैसा लगेगा। चलिए आपको बताते हैं आप मिक्स वेज कैसे बनाएं। इस विधि का पालन कर आप आसानी से स्वादिष्ट मिक्स वेज तैयार कर सकेंगे।

मिक्स वेज की सामग्री:

1 गोभी, 1 प्याज, 2 टमाटर, आधा कप मटर, आधा कप मशरूम, 1 गाजर, आधा कप बीन्स, 1 शिमला मिर्च, सूखा मसाला, तेल, नमक स्वाद अनुसार, सौ ग्राम दही, सौ ग्राम पनीर, कसूरी मेथी

कैसे बनाएं मिक्स वेज?

  • सबसे पहले गोभी, मटर और बीन्स को एक बड़े पतीला में उबाल लें। जब ये सब्जियां उबल जाएं तो इन्हे पानी में से निकालकर दूसरे बतर्न में रखें।
  • अब दूसरी सब्जियों शिमला मिर्च, मशरूम, पनीर गाजर को काट लें। 1 प्याज को आधा बारीक काट लें और आधे को बड़ा बड़ा काट दें।
  • अब गैस को ऑन करें और गैस पर कड़ाही रखें। कड़ाही में तेल डालें और उसमे 2 लौंग, दालचीनी का टुकड़ा, 1 तेजपत्ता और 1 इलायची डालें
  • अब आधा बारीक कटा हुआ प्याज डालें। जब प्याज सुनहरा हो जाए तब उसमें उबले हुए और बिना उबले हुए सभी सब्जियों को डालें और कड़ाही को ढककर रख दें
  • अब 2 टमाटर को काट लें और ग्राइंडर में डालें उसमे 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 चम्मच सूखा धनिया, 1 चम्मच गरम मसाला मिलाएं, सौ ग्राम दही, चुटकी भर हल्दी भी मिलाएं। अब इन सभी को एक साथ बारीक पीस लें।
  • अब सब्जी को एक बार फिर अच्छी तरह से चलाएं जब सब्जी हल्की पक जाए तब उसमे ये मसाला मिला दें। अब सब्जी में अपने स्वादानुसार नमक भी मिलाएं।
  • 5 मिनट तक सब्जी को ढककर रखें और उसके बाद गैस बंद कर दें। आपका मिक्स वेज तैयार है। इसमें बारीक कटा हरा धनिया डालें और मिक्स करने के बाद परोस ले। सब्जी को गरम गरम रोटी के साथ सर्व करें।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp