Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

हर महीने मिलेंगे 10 रुपए फिर भी हजारों लोगों ने किया अप्लाई, इंटर्नशिप का सुनहरा मौका दे रही है मुंबई की ये कंपनी

इंटर्नशिप के नाम पर मुफ्त मेहनत को इतना सामान्य कर दिया गया है कि लोग अब इंटर्नशिप का मतलब ही फ्री में काम करना समझते हैं। हाल ही में मुंबई की एक कंपनी, फाल्कन लैब्स, ने एक बैकएंड डेवलपर इंटर्नशिप का ऐलान किया, जिसका मासिक वेतन मात्र 10 रुपये है। जी हां, आपने सही पढ़ा। मात्र दस रुपये, यानी एक छोटी गोल्ड फ्लेक सिगरेट जितनी कीमत। इस कीमत में आप महीने में एक छोटी गोल्ड सिगरेट पी सकते हैं या फिर हाफ प्लेट मोमोज़ खा सकते हैं।

हजारों लोगों ने किया अप्लाई

इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए जब इसे LinkedIn पर पोस्ट किया गया, तब तो किसी का ज्यादा ध्यान इस पर नहीं गया लेकिन जैसे ही इसे सोशल साइट एक्स पर शेयर किया गया। वैसे ही लोगों के कमेंट्स की बौछार होने लगी। लोग इसे देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो गए और साथ ही साथ इसकी आलोचना भी करने लगे। लेकिन इन सब में जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात थी, वह ये थी कि इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए भी 1,900 से भी ज्यादा लोगों ने अप्लाई किया था।

इस 10 रुपये वाली नौकरी के लिए क्या होनी चाहिए आपकी क्वालिफिकेशन

फाल्कन लैब्स की इस “शानदार” इंटर्नशिप के लिए आपको कंप्यूटर साइंस में डिग्री चाहिए, साथ ही बैकएंड डेवलपमेंट, आर्किटेक्चर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेवऑप्स, मशीन लर्निंग और न जाने क्या-क्या स्किल्स! और हां, काम के घंटे भी फिक्स नहीं हैं, यानी जितना कंपनी कहे, उतना काम! इतने डिमांडिंग रोल के लिए 10 रुपये का स्टाइपेंड सुनकर लोगों के कान से खून बहने लगे। सोशल साइट X पर यूज़र्स ने कमेंट कर खूब मजे लिए।

पोस्ट पर लोगों ने खूब लिए मजे 

X यूज़र आदित्य झा ने इस लिस्टिंग को शेयर करते हुए लिखा, “इंटर्नशिप ऑपर्चुनिटी,” और बस फिर क्या, इंटरनेट पर मीम्स और तंज़ का सैलाब आ गया। एक यूज़र ने हालिया मीम ट्रेंड की तरफ इशारा करते हुए लिखा, “इससे अच्छा तो मैं विशाल मेगा मार्ट में इंटर्नशिप कर लूं!” दूसरे ने तंज़ कसा, “कम से कम ये अनपेड तो नहीं है!” तीसरे ने तो हद ही कर दी, “कहीं ऐसा तो नहीं कि इंटर्न को ये 10 रुपये कंपनी को देने पड़ें?” कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि शायद ये 10 रुपये एक टाइपो है। एक यूज़र ने लिखा, “डेवलपर को जल्दी थी, शायद ‘k’ टाइप करना भूल गया, 10,000 का मतलब होगा!” लेकिन टाइपो हो या न हो, ये लिस्टिंग आज के ज़माने में इंटर्नशिप के नाम पर होने वाले शोषण की एक मिसाल है। एक और यूज़र ने मज़ाक में कहा, “कम पैसे देने की बजाय सीधे मुफ्त में रख लो और बोल दो, ‘लर्निंग का शानदार मौका’।”

 

 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। rapid24news किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

NEWS SOURCE Credit : indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp