Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

संतों के विवाद पर जताई चिंता, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के प्रमुख आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) से भेंट की। मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। सीएम रेखा गुप्ता ने पोस्ट में लिखा कि शास्त्री का मुख्यमंत्री जन सेवा सदन में पधारना उनके लिए सौभाग्य की बात है। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो और तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें वे शॉल ओढ़ाकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करती नजर आ रही हैं

शॉल ओढ़ाकर किया स्वागत

मुख्यमंत्री ने इस मौके का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो में वह शॉल ओढ़ाकर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करती नजर आ रही हैं। मुख्यमंत्री ने लिखा – “बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुख्यमंत्री जनसेवा सदन पधारे। स्नेहिल भेंट के लिए आभार।”

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर लिखा, “मुख्यमंत्री जन सेवा सदन में बागेश्वर धाम के पूजनीय आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जी का पावन आगमन हुआ। उनकी ऊर्जा समाज को सेवा, श्रद्धा और सनातन संस्कारों से जोड़ती है। जनसेवा के इस महायज्ञ में उनकी सहभागिता जनभावनाओं को और भी सशक्त बनाती है तथा हमें निरंतर यह प्रेरणा देती है कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।”

धीरेंद्र शास्त्री ने संतों के बीच विवादों पर जताई चिंता

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में संतों के बीच बढ़ते मतभेदों पर चिंता जताई। भिवंडी स्थित बागेश्वर सनातन मठ में उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर संतों के बीच विवाद खड़ा कर रहे हैं, जिससे सनातन धर्म की छवि को नुकसान पहुंच रहा है।

भिवंडी के बागेश्वर सनातन मठ में संबोधन के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि धर्म और समाज में संतों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार का विवाद समाज में गलत संदेश देता है और इससे श्रद्धालुओं की आस्था भी प्रभावित होती है। इस मौके पर उन्होंने संत समाज और लोगों से शांति व समझदारी का पालन करने का संदेश दिया।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने संबोधन में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मुद्दों का भी जिक्र किया। उन्होंने प्रेमानंद महाराज और जगद्गुरु रामभद्राचार्य के बीच विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रेमानंद महाराज ने अपनी साधना और भजनों के जरिए पीढ़ी को भक्ति मार्ग से जोड़ा है, वहीं जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने सुप्रीम कोर्ट में रामलला के पक्ष में बयान देकर राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। शास्त्री ने कहा कि दोनों ही संत समाज और धर्म की बड़ी धरोहर हैं और उनके बीच विवाद जैसी स्थिति से बचना चाहिए।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने संदेश में कहा कि “सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।” उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ हुई भेंट को सकारात्मक बताते हुए कहा कि संतों के बीच आपसी सद्भाव की पहल समाज में ऊर्जा और एकजुटता का संदेश देती है। शास्त्री ने लोगों से अपील की कि वे विवादों से दूर रहें और धर्म, समाज तथा संस्कृति को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएं।

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp