जानें क्या बोलीं, आतिशी ने CM रेखा गुप्ता को लिखा लेटर, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक लेटर लिखा है। आतिशी ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को सवाल उठाए हैं। उन्होंने हाल ही में दिल्ली में हुई अपराध की घटनाओं का जिक्र किया है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पर हुए हमले का भी जिक्र करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री तक सुरक्षित नहीं हैं तो आम नागरिकों की सुरक्षा की कल्पना कीजिए।
दिल्ली की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
अपने लेटर में आतिशी ने लिखा, “मैं आपका ध्यान दिल्ली की लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था की ओर दिलाना चाहती हूं। राजधानी में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अब लोग अपने घर, बाजार और धार्मिक स्थलों पर भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। हाल ही में कालकाजी मंदिर में सेवा करने वाले एक सेवादार की 5-6 लोगों ने मामूली प्रसाद के झगड़े पर बेहरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। ये पूरी वारदात कैमरे में कैद हुई है। यह केवल एक घटना ही नहीं है, बल्कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की ध्वस्त हो चुकी स्थिति की गवाही है।”
रेखा गुप्ता पर हमले का किया जिक्र
उन्होंने आगे लिखा, “आज जब मैं आपको यह पत्र लिख रही हूं तो खबरें आ रही हैं कि एक प्रॉपर्टी डीलर के घर पर 5 करोड़ की रंगदारी न देने पर गोलीबारी हुई है। अगस्त महीने में ही कई ऐसी खौफनाक घटनाएं सामने आईं। 10 अगस्त को मैदानगढ़ी में ट्रिपल मर्डर हुआ, 8 अगस्त को अभिनेत्री हुमा कुरैशी के कजिन असीफ कुरैशी की निजामुद्दीन में पार्किंग विवाद में हत्या कर दी गई, आई.पी. एक्सटेंशन में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस के दफ्तर से महज 200 मीटर की दूरी पर एक युवक को फोन और बैग लूटने की कोशिश में चाकू मार दिया गया। ये हालात सिर्फ आम जनता तक सीमित नहीं हैं। खुद आपके ऊपर भी हाल ही में एक हमला हुआ। अगर मुख्यमंत्री तक सुरक्षित नहीं हैं तो आम नागरिकों की सुरक्षा की कल्पना कीजिए।”
अपराधियों के कब्जे में कानून व्यवस्था
उन्होंने लिखा, “सबसे शर्मनाक और चौंकाने वाली बात ये है कि दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी खुद लॉरेंस बिश्नोई जैसे खतरनाक गैंगस्टर को “साहब” कहकर संबोधित कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि दिल्ली पुलिस के लिए लॉरेंस जैसे अपराधी ही अब उनके “साहब” बन गए हैं। इससे बड़ा प्रमाण और क्या चाहिए कि कानून व्यवस्था पूरी तरह अपराधियों के कब्ज़े में है और पुलिस बौनी साबित हो रही है।”
दिल्ली में बीजेपी के चारों इंजन जाम
आतिशी ने आगे लिखा, “बीजेपी की चार इंजन की सरकार आज पूरी तरह फेल हो चुकी है। जनता उम्मीद कर रही थी कि बीजेपी के चार इंजन मिलकर सुरक्षा और विकास को तेज़ी देंगे, लेकिन हक़ीकत ये है कि बीजेपी के चारों इंजन दिल्ली में जाम हो चुके हैं। दिल्ली आज हिंसा, लूट, रंगदारी और गैंगवार की राजधानी बन चुकी है। अपराधी निडर होकर दिन-दहाड़े वारदात कर रहे हैं और पुलिस केवल खानापूर्ति में लगी है।”
दिल्ली सरकार से पूछे सवाल
दिल्ली सरकार से सवाल पूछते हुए आतिशी ने लिखा, “मुख्यमंत्री जी, अब समय आ गया है कि आप और आपकी 4-इंजन की सरकार दिखावे और भाषणों से आगे बढ़कर जवाबदेही तय करें। दिल्ली की जनता पूछ रही है- कब तक दिल्ली के लोग असुरक्षित रहेंगे? कब तक अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम देते रहेंगे? अगर आप दिल्लीवासियों को सुरक्षा नहीं दे सकते, तो फिर आपको सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं है। बेहतर होगा कि आप इस्तीफ़ा दे दें। क्योंकि, जनता अब सिर्फ एक्शन चाहती है, बहाने नहीं।”
NEWS SOURCE Credit :indiatv