Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

विकास का ग्रोथ इंजन बन गया है प्रदेश, यूपी को लेकर बदली नकारात्मक सोच: योगी

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश में लोगों की बदलती विचारधारा, यहां मिलने वाले रोजगार के अवसरों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि युवाओं को अब रोजगार के नए और बेहतर साधन मिलेंगे, जिससे उनके भविष्य को एक नई दिशा मिलेगी. उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की विचारधारा में बदलाव आया है.”उन्होंने कहा कि पहले यूपी को लेकर जो नकारात्मक सोच थी, वह अब बदल चुकी है और आज राज्य में विकास और समृद्धि की नई लहर है. सीएम योगी ने आगे कहा कि यूपी अब देश के विकास का ग्रोथ इंजन बन गया है, जो न केवल राज्य, बल्कि पूरे देश की प्रगति में अहम भूमिका निभा रहा है l

नौजवान अब अपनी पहचान नहीं छिपाता- सीएम

बता दें कि सीएम गुरुवार को भी एक कार्यक्रम में कहा था कि सरकार ने नवाचार करते हुए ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से बेसिक शिक्षा में विशेष परिवर्तन किया गया है. नींव ही यदि कमजोर हो गई तो उसमें क्या मजबूत भवन की कल्पना की जा सकती है? ये प्रयास पहले भी हो सकते थे लेकिन नहीं किए गए. शिक्षा सरकार के एजेंडे का हिस्सा नहीं था. प्रदेश के युवाओं पहचना के संकट से गुजरना पड़ा था. नौजवान अब अपनी पहचान को छुपाता नहीं है. हर क्षेत्र में प्रदेश ने नया किया है l

NEWS SOURCE : lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp