Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

पाकिस्तान का नैरेटिव हुआ ध्वस्त, G-7 देशों ने की पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा

भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। पूरी दुनिया की निगाहें इस पूरी घटना पर बनी हुई हैं। दुनिया के ज्यादातर देशों ने आतंकियों की कायराना हरकत की निंदा की है। वहीं अब जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों का साझा बयान भी सामने आया है, जिसमें सभी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है। इसके साथ ही उन्होंने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने का आग्रह किया है।

जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों ने साझा तौर पर बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है, “हम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के जी7 विदेश मंत्री और यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और भारत और पाकिस्तान दोनों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह करते हैं। आगे की सैन्य वृद्धि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए एक गंभीर खतरा है। हम दोनों पक्षों के नागरिकों की सुरक्षा के लिए बहुत चिंतित हैं।”

जारी बयान के मुताबिक जी-7 देशों ने आगे कहा, “हम तत्काल तनाव कम करने का आह्वान करते हैं और दोनों देशों को शांतिपूर्ण परिणाम की दिशा में सीधी बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हम घटनाओं पर बारीकी से नजर रखना जारी रखते हैं और एक त्वरित और स्थायी राजनयिक समाधान के लिए अपना समर्थन व्यक्त करते हैं।”

NEWS SOURCE : indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp