Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

दिमाग की नसों में हो सकती है ब्लॉकेज, शरीर में दिखाई देने वाले इन लक्षणों से हो जाएं सावधान

जरूरत से ज्यादा तनाव लेने की वजह से आपकी ब्रेन हेल्थ बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। इसके अलावा खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट प्लान को फॉलो करने से भी आपके दिमाग की सेहत डैमेज हो सकती है। कुल मिलाकर अगर आपके दिमाग पर ज्यादा दबाव पड़ता है, तो आपके दिमाग की नसों में ब्लॉकेज पैदा हो सकती है। आइए ब्लॉक्ड ब्रेन वेसल्स की वजह से दिखाई देने वाले कुछ कॉमन लक्षणों के बारे में जानते हैं।

हाथ-पैर में कमजोरी

हाथों और पैरों में कमजोरी महसूस होना, इस लक्षण को मामूली समझकर नजरअंदाज करने की गलती न करें। ब्रेन ब्लॉकेज की वजह से आपको किसी भी चीज को पकड़ने में दिक्कत महसूस हो सकती है। इसके अलावा हाथ और पैर हिलाने में कठिनाई होना, इस तरह का लक्षण भी ब्रेन स्ट्रोक का संकेत साबित हो सकता है।

बोलने में दिक्कत

क्या आपकी जुबान बोलते-बोलते बार बार लड़खड़ा रही है? अगर हां, तो दिमाग की नसों के ब्लॉक होने से अचानक से बोलने में दिक्कत महसूस हो सकती है। अगर आपको भी ये लक्षण दिखाई दे रहा है, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए वरना आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं। नजर कमजोर होना भी ब्रेन ब्लॉकेज की तरफ इशारा कर सकता है।

बेहोशी या फिर ब्लर विजन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रेन ब्लॉकेज की वजह से आपका विजन ब्लर हो सकता है और आपको धुंधला दिखाई दे सकता है। अगर आपको चक्कर आ रहे हैं या फिर आप बेहोश हो रहे हैं, तो इस तरह का लक्षण भी दिमाग की नसों में ब्लॉकेज की तरफ इशारा कर सकता है।

NEWS SOURCE : indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp