Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

Rain Alert: IMD का अलर्ट, दिल्ली समेत 10 राज्यों में 14-15-16-17-18 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश, सभी स्कूल बंद

पूर्व-मध्य भारत और हिमाचल प्रदेश में मानसून की ताकत बरकरार है। राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह से जारी बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है, जबकि उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड और तेलंगाना समेत कई अन्य राज्यों में भी मौसम संकट बना हुआ है।

कौन-कौन से इलाकों में अलर्ट?
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने गर्ज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तेलंगाना में 14 अगस्त को बहुत भारी वर्षा का रेड अलर्ट है। जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में 13-18 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

यूपी में स्कूलों के बंद होने का सिलसिला
आईएमडी की चेतावनियों को देखते हुए लखनऊ में सभी विद्यालय बंद कर दिए गए हैं, ताकि बच्चों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

भूस्खलन में दो लापता
ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर घट्टू घाट में बुधवार को भारी भूस्खलन हुआ। इसमें दो लोग लापता हो गए और दो अन्य घायल हुए। पुलिस के अनुसार लापता दोनों व्यक्ति संभवतः उफनती गंगा में बह गए हैं और तलाश जारी है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ा गया है।

हिमाचल में तबाही – 325 सड़कें बंद
शिमला, लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिलों में लगातार बारिश से 325 से अधिक रास्ते बंद किए गए हैं, साथ ही दो पुल बह गए, जिससे कई गांवों का संपर्क कट गया। चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि 15–17 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने आपदा दल तैनात कर लोगों को धारों, नदियों और निचले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है।

तेलंगाना में फ्लाइट कनेक्टिविटी प्रभावित
हैदराबाद में 13–14 अगस्त की भारी बारिश के कारण कई फ्लाइट्स रद्द या डायवर्ट की गई हैं। इंडिगो की कुछ उड़ानों को वैकल्पिक एयरपोर्ट भेजा गया। आईएमडी ने तेलंगाना के लिए अब तक रेड और ऑरेंज अलर्ट बनाए रखा है।

मौसम का अनुमान – अगला 48 घंटा
मूल रूप से 14–15 अगस्त को मानसून और तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रह सकती है। इससे तापमान में गिरावट (2–4°C) होगी, लेकिन भूस्खलन, बिजली गिरना और जलभराव जैसे जोखिम भी बने रहेंगे। यात्रा करने वालों को सलाह है कि आईएमडी के आधिकारिक चैनलों से मौसम अपडेट जरूर लेते रहें।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp