जानिए बच्चे को शहद चटा सकते हैं या नहीं, सोनम कपूर ने बेटे को अन्नप्राशन में शहद चटाने से कर दिया मना

छोटे बच्चों को शहद चटाने की मान्यता काफी पुरानी है। दादी नानी बच्चों को अन्नप्राशन के वक्त शहद खिलाने की सलाह देती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस सोनम कपूर के बेटे का अन्नप्राशन हुआ था। जिसके बाद उन्होंने एक एंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने बेटे वायु को शहद चटाने से मना कर दिया। सोनम ने कहा कि उन्होंने किताबों में पढ़ा है और डॉक्टर ने बताया छोटे बच्चों को शहद चटाने से एक गंभीर बीमारी इन्फेंट बोटुलिज़्म का खतरा बढ़ जाता है। इस बारे में इंडिया टीवी ने भी डॉक्टर से बात की और जानने की कोशिश की कि आखिर बच्चों को खिलाना चाहिए या नहीं। अगर खिलाएं तो किस उम्र के बच्चे के शहद देना सही है और बच्चों को कितनी मात्रा में शहद खिलाना चाहिए?