जानिए अन्य राज्यों में आज दिनभर के मौसम का हाल, दिल्ली-NCR में रक्षाबंधन के दिन सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है। आज रक्षाबंधन का त्योहार भी है। सुबह 6 बजे से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है। दिन में भी आज बादल छाए रहने का अनुमान है। रुक-रुक कर बारिश होने का भी संभावना है।
आज रुक-रुक कर होती रहेगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सुबह हुई झमाझम बारिश से उमसभरी गर्मी से राहत मिली है, लेकिन कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखी गई है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। 14 अगस्त से मौसम में बदलाव के साथ तापमान में कमी आएगी।
यूपी के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़ जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, और मैनपुरी में भी बारिश का अनुमान है।
राजधानी लखनऊ में छाए रहेंगे बादल और होगी बारिश
रक्षाबंधन के दिन लखनऊ में दिनभर बादल छाए रहेंगे, इस बीच बारिश होने का भी अनुमान है। शनिवार को तापमान 26-32 डिग्री सेल्सियस रहेगा। पूरे राज्य में सुबह से दोपहर तक बादल छाए रहेंगे और शाम को बारिश की संभावना बढ़ेगी। कुछ इलाकों में जलभराव और बाढ़ का खतरा भी है।
बिहार के इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट
बिहार में मौसम विभाग ने रक्षाबंधन के दिन यानी शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पटना, बक्सर, सुपौल, सीतामढ़ी, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधुबनी, और शिवहर सहित 19 जिलों में दिनभर मूसलाधार बारिश की संभावना है। इनमें से 8 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। आज के दिन तापमान 27-32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, लेकिन उमसभरी गर्मी और बादल छाए रहेंगे। उत्तर बिहार में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का खतरा है, जबकि दक्षिण बिहार में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।
उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में आज मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून जैसे जिलों में जमकर बारिश होगी। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का भी खतरा है।
जानिए आज कैसा रहेगा हिमाचल का मौसम?
हिमाचल प्रदेश में भी आज भारी बारिश का अलर्ट है। विशेष रूप से शिमला, सिरमौर, मंडी, चंबा, कांगड़ा और सोलन जैसे जिलों में बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) और बिजली गिरने की संभावना जताई है। शिमला में हाल ही में बादल फटने से नोगली नाले में बाढ़ आई थी, जिससे सड़कें और नेशनल हाईवे प्रभावित हैं।
NEWS SOURCE Credit :indiatv