Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

रक्षाबंधन 2025ः राष्ट्रपति मुर्मु ने शुभकामना संदेश में कही ये बात, पीएम मोदी-सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

पूरे देश में आज रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई राजनेताओं ने देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी है। गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रक्षाबंधन पर देशवासियों को बधाई दी है। इनके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई अन्य नेताओं ने भी रक्षाबंधन पर भाइयों और बहनों को बधाई दी है।

राष्ट्रपति मुर्मु ने शुभकामना संदेश में कही ये बात

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि रक्षा बंधन के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। एक्स हैंडल पर राष्ट्रपति ने कहा कि रक्षा बंधन के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। रक्षा बंधन का यह पावन पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है, जो समाज में सद्भाव और सहयोग की भावना को बढ़ाता है।

यह पर्व हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और नैतिक मूल्यों को सहेजने का अवसर प्रदान करता है। यह पर्व माताओं, बहनों और बेटियों के सम्मान और सुरक्षा का संदेश देता है। आइए, इस शुभ अवसर पर हम सब मिलकर एक समृद्ध भारत के निर्माण का संकल्प लें, जहाँ हर महिला सुरक्षित हो और राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके।

 

 

पीएम मोदी और सीएम योगी ने भी दी बधाई

वहीं, पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, ‘सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं।’ प्रधानमंत्री शनिवार सुबह 10 बजे अपने आवास पर बच्चों और महिला शिक्षकों के साथ रक्षाबंधन मनाएंगे। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी रक्षाबंधन पर देशवासियों को बधाई दी है। वहीं, सीएम योगी ने एक्स पर कहा कि स्नेह की पवित्र गांठ, विश्वास की मौन प्रतिज्ञा, भाई-बहन के अटूट प्रेम की जीवंत अभिव्यक्ति रक्षाबंधन की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई। रक्षासूत्र की नन्ही डोर सिर्फ कलाई नहीं बांधती, आत्मा को जोड़ती है। यह हर युग में मर्यादा और आत्मीयता की अमर गाथा बुनती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp