VIDEO: वजह जानकर आप भी सोचने को हो जाएंगे मजबूर, कभी रहते थे 5 हजार लोग आज वीरान पड़ा है पूरा गांव

शिवगंगाः तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के एक गांव की ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर आप सिस्टम को धिक्कारेंगे। वीडियो देख आप कल्पना भी नहीं कर सकेंगे कि क्या यह 21वीं सदी है..हकीकत यही है हम आप 21वीं सदी के ऐसे समय में जी रहे हैं जहां AI का युग है और आधुनिक चीजों से लैस पूरा समाज है। लेकिन शिवगंगा जिले का नादगुडी गांव पूरे सिस्टम की पोल खोल रहा है और विकास के सारे दावों को नकार रहा है।
जानकारी के अनुसार, शिवगंगा का नादगुडी गांव, जहां कभी 5,000 से ज़्यादा लोग रहते थे, पीने के पानी की लगातार कमी के कारण वीरान हो गया है। कई वर्षों से, यहां पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे समुदाय को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अंततः इस संकट से निपटने में असमर्थ होकर अधिकांश निवासी गांव छोड़कर दूसरे जगह पर चले गए। गांव में सिर्फ गिने-चुने लोग ही बचे हैं। गांव में जब आप जाएंगे घर टूटे-फूटे हालत में तो मिलेंगे लेकिन दूर-दूर तक इंसान नजर नहीं आएगा।