Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

500 Rupees Note Ban: ATM से भी नहीं निकलेंगे नोट? जानें RBI और PIB की सच्चाई, सितंबर 2025 से ₹500 के नोट हो जाएंगे बंद

WhatsApp और सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने आम जनता के बीच भ्रम और घबराहट फैला दी है। इस मैसेज में दावा किया गया है कि आरबीआई ने बैंकों से सितंबर 2025 तक एटीएम से 500 रुपये के नोट निकालना बंद करने को कहा है और सभी बैंकों को एटीएम से इन्हें धीरे-धीरे हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं। यही नहीं, इसमें यह सलाह भी दी गई है कि लोग अभी से अपने पास मौजूद ₹500 के नोट खर्च कर दें या बदल लें, क्योंकि बाद में ये अमान्य हो जाएंगे। आईए जानते इस मैसेज की हकीकत?

वायरल मैसेज का पर्दाफाश
भारत सरकार की आधिकारिक फैक्ट चेक यूनिट PIB Fact Check ने इस वायरल दावे को पूरी तरह फर्जी और भ्रामक बताया है। PIB ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साफ किया कि RBI ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है, और ₹500 के नोट पूरी तरह वैध और चलन में हैं।

PIB ने लोगों से अपील की है कि ऐसी अफवाहों पर भरोसा न करें और किसी भी जानकारी को आगे बढ़ाने से पहले उसकी सत्यता जांच लें, खासकर जब मामला पैसों या सरकारी नीति से जुड़ा हो।

  तो अफवाह की जड़ क्या है?
जानकारों का मानना है कि इस अफवाह की शुरुआत RBI के एक पुराने सर्कुलर से हुई, जिसमें अप्रैल 2025 में बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर्स को छोटे नोटों (₹100 और ₹200) की उपलब्धता बढ़ाने का सुझाव दिया गया था। इस सर्कुलर का मकसद यह था कि ग्राहकों को एटीएम से छोटे नोट भी आसानी से मिल सकें। हालांकि, कुछ लोगों ने इस सर्कुलर को गलत संदर्भ में पेश कर दिया और यह अफवाह फैल गई कि ₹500 के नोट बंद किए जा रहे हैं-जबकि सच्चाई यह नहीं है।

  क्या भविष्य में ₹500 का नोट बंद हो सकता है?
फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं है कि आरबीआई ₹500 का नोट बंद करने की योजना बना रहा है। अगर भविष्य में कभी कोई ऐसा बड़ा कदम उठाया भी जाएगा, तो सरकार इसकी आधिकारिक घोषणा करेगी-जैसे पहले नोटबंदी के समय किया गया था। जब तक कोई पुष्टि नहीं होती, तब तक ₹500 का नोट पूरी तरह सुरक्षित और वैध है। आप इसका इस्तेमाल निश्चिंत होकर कर सकते हैं।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp