देखने के बाद तो आप भी हैरान हो जाएंगे, दीदी ने खाली समय का क्या इस्तेमाल किया है

सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो नजर आ जाते हैं जिनकी कल्पना किसी ने नहीं की होती है और उन्हें देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो जाते हैं। आज के समय में सोशल मीडिया का यूज बहुत ही कॉमन हो गया है तो हमें ऐसी उम्मीद है कि आप सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर तो होंगे ही। अगर ऐसा है तो फिर आपने भी खूब सारे वायरल वीडियो देखे होंगे। कभी जुगाड़ तो कभी स्टंट, कभी ड्रामा तो कभी लड़ाई, कभी डांस तो कभी कुछ अलग, हमें वायरल वीडियो में देखने को मिलते रहते हैं। आइए आपको नए वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सबसे पहले तो यह नजर आता है कि एक स्कूटी पर तीन लोग जा रहे हैं। पहला तो इन्होंने यहीं पर नियम तोड़ा है। खैर वीडियो के वायरल होने का कारण कुछ और है। वीडियो बनाने वाला शख्स जब स्कूटी वालों के करीब जाता है तो नजर आता है कि जो बंदा स्कूटी चला रहा है, वो आराम से बैठा हुआ है और पीछे बैठी लड़की उसके बाल देख रही है। वो उसके बालों में शायद जू देख रही है और इसी कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर pakamatbro नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 86 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सो जाते थोड़ी देर आराम से। दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा वीडियो देखना बाकी था, वो भी देख लिया। तीसरे यूजर ने लिखा- इसे ही कहते हैं एक पंत दो काज। वहीं कई सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
NEWS SOURCE Credit :indiatv