Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

दिल्ली की लड़की ने मॉडलिंग में मचाया धमाल, आज चलता है फिल्मों में सिक्का, इंजीनियर बनना चाहती थीं हीरोइन

तापसी पन्नू आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। थप्पड़, पिंक, बदला और सूरमा जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं तापसी पन्नू अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शुरुआत में उनकी योजना एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की थी? तापसी ने इसका खुलासा अपने एक पुराने इंटरव्यू में किया था। अपने ग्रेजुएशन के दिनों के किस्से साझा करते हुए, उन्होंने बताया कि हालांकि सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करना ही उनकी एकमात्र योजना थी और कॉलेज के तीसरे वर्ष में इंफोसिस से मिले प्रस्ताव ने इसे और पुख्ता कर दिया, लेकिन जिंदगी ने उनके करियर को पूरी तरह बदल दिया।

साउथ फिल्मों से की थी करियर की शुरुआत

तापसी ने टॉलीवुड से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और बताया कि महज तीन साल में 15 फिल्में रिलीज़ होने के बावजूद, वह दुविधा में पड़ गईं। उन्होंने कहा, ‘तीन साल बाद, मैंने खुद से पूछना शुरू किया कि क्या मुझे अभिनय पसंद है भी या नहीं। मैंने खुद से पूछा, क्या मुझे वाकई इसमें मजा आ रहा है? क्योंकि मेरे पास बैठकर आत्मचिंतन करने के लिए एक भी दिन नहीं था कि मैं असल में क्या करना चाहती हूं।’

बॉलीवुड की दर्जनों फिल्मों में किया काम

बता दें तापसी पन्नू ने साउथ फिल्मों के बाद बॉलीवुड में कदम रखा और चंद फिल्मों में ही अपनी दमदार एक्टिंग से जगह बना ली। तापसी अब तक बॉलीवुड में दर्जनों शानदार फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभा चुकी हैं। तापसी बीते साल 2024 में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘खेल खेल में’ में नजर आई थीं। इससे पहले तापसी ने फिर आई हसीन दिलरुबा नाम की फिल्म में बेहतरीन किरदार निभाया था। तापसी ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म डंकी में भी अच्छा किरदार निभाया था। आज जन्मदिन के खास मौके पर फैन्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

बैंडमिंटन प्लेयर से की है शादी

बता दें कि तापसी पन्नू ने 2 साल पहले 2023 में अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो से शादी की थी। दोनों की शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। दोनों शादी से पहले करीब 1 दशक तक डेट करते रहे थे। हालांकि तापसी अपनी निजी जिंदगी सुर्खियों से दूर रखती हैं और उनके पति भी मीडिया की सुर्खियों में कम ही नजर आते हैं।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp