VIDEO वायरल होने पर भड़के लोग, चलती ट्रेन में कई वेंडरों से खाना चुराता दिखा यात्री

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रेन यात्री चलती ट्रेन के अंदर वेंडर से बेशर्मी से खाने-पीने के सामान चोरी करता दिख रहा है। यह घटना एक भीड़भाड़ वाली ट्रेन के डिब्बे में हुई, जहां युवक ने कई वेंडरों से खाने-पीने का सामान चुराया। वायरल वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि वेंडर ट्रेन के एक डिब्बे में सीट से होते हुए गुजरता है, जिसके पास खाने-पीने के सामान से भरा बड़ा बैग है। इस दौरान ऊपर की सीट पर पालथी मार कर बैठा एक युवक सामान खरीदने के बजाय नीचे झुकता है और चुपके से वेंडर के बैग से जूस का एक पैकेट निकाल लेता है।
यह युवक सिर्फ एक चीज चुराकर नहीं रुकता। वह हर आने वाले वेंडर के थैले से सामान चुराता नजर आ रहा है। वह ब्रेड पकौड़े, पानी की बोतलें और अन्य चीजें चुराता दिख रहा है। उसकी इस हरकत पर अन्य यात्री हंसते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर्स ने लिखा, “वह सोचता है कि गरीब वेंडरों से चोरी करना कॉमेडी है। इसे हिरासत में लिया जाना चाहिए।”
गिरफ्तारी की मांग
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस शख्स की हरकत की नींदा की और उसे गरीब वेंडरों का फायदा उठाने के लिए लताड़ा। कुछ ने तो उसकी गिरफ्तारी की भी मांग की है, जबकि अन्य ने रेलवे अधिकारियों और रेलवे सुरक्षा बल टैग कर उसे पहचानने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
एक यूजर ने लिखा, “उसे खुद पर बहुत गर्व है। उस मुस्कान को देखिए।” एक अन्य ने टिप्पणी की, “यह उसकी समस्या के बारे में नहीं है, यह उनके बगल में बैठे लोगों के बारे में है और कोई कुछ नहीं कह रहा है। हर कोई इसका मजा ले रहा है!!!” एक यूजर ने @RPF_INDIA को टैग करते हुए कहा, “पहचान करें और इस दुराचार अपराध के लिए उस पर जुर्माना लगाएं। लोगों को इस तरह दूसरों से चोरी करके भागने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। कानून का शासन कहां है?”
NEWS SOURCE Credit :indiatv