Video सोशल मीडिया पर वायरल, जीजा ने दिया ऐसा गिफ्ट की डर गई साली

आज के समय में जितना कॉमन लोगों के हाथ में स्मार्ट फोन का होना हो गया है, उतना ही कॉमन उन लोगों का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होना भी हो गया है। जितने लोग स्मार्ट फोन चलाते हैं, लगभग वो सभी आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तो मिल ही जाएंगे। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर जाहिर कि आप दिन में कुछ समय स्क्रोलिंग करते ही होंगे और इस दौरान आपको तरह-तरह के वीडियो और फोटो देखने को मिलते होंगे। सोशल मीडिया पर हंसी-मजाक के सबसे ज्यादा वीडियो वायरल होते हैं और अभी भी एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिला। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो वरमाला के बाद का मालूम होता है। स्टेज पर दूल्हा और उसकी साली खड़े हैं। वीडियो में नजर आता है कि दूल्हे के पास एक गिफ्ट है और उसे खोलता दिखता है। उसकी साली भी अपने गिफ्ट को देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आती है। पैकेट खोलते ही उसमें से एक मेंढक निकलता है और उसकी साली की तरफ उछलता है। अचानक मेंढक देख उसकी साली डर जाती है और तुरंत नीचे गिर जाती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर chillychuckler नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘कैसे कैसे लोग रहते हैं यार।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बस कर भाई वो डर गई। वहीं कई सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया तो कई लोगों ने पूछा कि वो था क्या। एक यूजर ने कमेंट में बताया कि वो मेंढक था।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। rapid24newsकिसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
NEWS SOURCE : indiatv