उनकी एक्टिंग एक बार आप भी देखिए, आंटी जी को तो दर्जन भर ऑस्कर मिलने चाहिए

सोशल मीडिया पर स्क्रोल करते-करते कभी कोई ऐसा वीडियो नजर आ ही जाता है कि उसे एक बार देखने से इंसान का मन नहीं भरता है। वो वीडियो बहुत ही छोटे से होते हैं और आदमी उसे 4-5 बार तो देख ही लेता है। आपके साथ भी ऐसा कई बार हुआ होगा कि आपकी टाइमलाइन पर ऐसे वीडियो आए होंगे जिन्हें आपने लगातार कई बार देखा होगा। उन वीडियो को देखने के बाद इंसान को हंसी भी उतनी ही आती है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और ये भी कुछ वैसा ही है। आइए फिर देरी किस बात की, आपको वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला अचानक से एक पत्थर को उठाती है और किसी पर मारने के लिए जाती हुई नजर आती है। महिला के सामने पुलिस वाले हैं तो शायद उन्हें ही मारने जा रही हो। इसी बीच नजर आता है कि एक पुलिस वाला आता है और उसके हाथ से पत्थर छीनने लगता है। इन सभी के बीच में पत्थर उस महिला के सिर से टच हो जाता है और बस इसी के बाद महिला एक्टिंग करने लगती है। वो महिला ऐसे एक्ट करती है जैसे किसी ने बहुत ही जोर से पत्थर को उसके सिर पर मारा है और वो बेहोश होकर गिर जाती है। इसी कारण वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @desimojito नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है, ‘और ऑस्कर जाता है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- WWE फैन लग रही है। दूसरे यूजर ने लिखा- अग्रेसर से विक्टिम की तरफ स्मूथ ट्रांजिशन, कुछ ही लोग कर सकते हैं, पीक सिनेमा। तीसरे यूजर ने लिखा- इसको एक दर्जन ऑस्कर मिलने चाहिए।
NEWS SOURCE Credit :indiatv