हर हर महादेव… , लोकमंगल के लिए की कामना, CM योगी ने सावन माह के पहले सोमवार की दी बधाई

Sawan Somwar 2025: आज सावन महीने का पहला सोमवार है। यह दिन देवाधिदेव महादेव की उपासना के लिए बेहद शुभ है। धार्मिक ग्रंथों कि माने तो भगवान शिव को पूजन करने से मनचाहा वर और सुख-समृद्धि की कामना पूर्ण होती हैं। महादेव की कृपा से साधक के रोग, कर्ज, दुख और तनाव का अंत होता है।सीएम योगी ने देश और प्रदेशवासियों को सावन के पहले सोमवार को बधाई दी है। योगी ने कहा कि तस्मै नमः परमकारणकारणाय दीप्तोज्ज्वलज्ज्वलितपिङ्गललोचनाय।नागेन्द्रहारकृतकुण्डलभूषणाय ब्रह्मेन्द्रविष्णुवरदाय नमः शिवाय॥ सभी शिव भक्तों को श्रावण मास के प्रथम सोमवार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! योगी ने आगे कहा कि देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना है कि वह सकल जगत का कल्याण करें, सभी के कष्ट हरें और धरा पर सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें। हर हर महादेव!
NEWS SOURCE Credit :lalluram