लड़की का वायरल Video एक बार आप भी देखें, दीदी आम बेचने निकली हो या फिर धमकाने?

अभी आम का सीजन चल रहा है और शायद ही कोई ऐसा होगा जो आम का दीवाना न हो। आम को फलों का राजा इसी वजह से कहते हैं क्योंकि यह फल लगभग हर किसी को पसंद आता है और इसका स्वाद लोग चाहकर भी नहीं भूल पाते हैं। अब आप जब भी मार्केट में जाते होंगे तो वहां देखते होंगे कि लोग ठेली पर आम लिए खड़े होते हैं और उसके रेट चिल्लाते हैं ताकि लोगों का ध्यान उनकी तरफ आ जाए और वो शायद आम वहां से खरीद लें। लेकिन यह तो आम तरीका हो गया है। एक लड़की ने आम बेचने के लिए बहुत ही खास तरीका अपनाया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आम से भरी हुई एक ठेली और उसके पास खड़ी लड़की नजर आ रही है। अब वो लड़की कैमरे में देखते हुए बोलती है, ‘एक दिन आपके पास भी दौलत होगा, शोहरत होगा, पैसा होगा, नाम होगा, आपके जीवन में असीन शाम होगी, हाथों में जाम होगा…लेकिन क्या आपके पास आम होगा? घंटा होगा।’ इसके बाद वो बोलती है, ‘तो आज ही खाइए 100 रुपए में डेढ़ किलो छत्तीसगढ़ी आम। अभी सस्ता है दाम, बताना था मेरा काम, खाना है तो खाइए आम वरना जय श्री राम।’ यही वो कारण है कि दीदी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर dhirajvishwakarma91 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘आम बेचने का नया तरीका।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह दीदी। दूसरे यूजर ने लिखा- वायरल होने के चक्कर में हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- क्या बात है। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
NEWS SOURCE Credit :indiatv