Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

पुलिस ने एनकाउंटर के बाद आरोपियों को दबोचा, अमेरिकन सैलानियों पर चाकू से हमला फिर लूट की वारदात

दिल्ली के एक पार्क में दो अमेरिकी नागरिकों से कथित तौर पर लूटपाट और उनपर चाकू से हमला करने वाले दो लोगों को रविवार सुबह पुलिस के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दोनों संदिग्धों के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि 25 और 26 जून की मध्य रात्रि को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में अमेरिकी नागरिक और उसकी महिला मित्र टहल रहे थे, तभी लूटपाट की यह घटना हुई थी। आरोपियों ने अमेरिकी नागरिक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया था और उसकी महिला मित्र का मोबाइल फोन छीन लिया था।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया और बाद में सर्जरी के लिए सरिता विहार स्थित एक अन्य निजी अस्पताल भेज दिया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) ऐश्वर्या शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अमेरिकी नागरिक की महिला मित्र के बयान के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।” अमर कॉलोनी पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसने आस्था कुंज पार्क, गढ़ी, कालकाजी और नेहरू प्लेस के आसपास के इलाकों में व्यापक छानबीन की।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने कहा, “सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय मुखबिरों के जरिए संदिग्धों की पहचान करने के बाद टीम को आरोपियों की गतिविधि के बारे में विशेष जानकारी मिली। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए देर रात करीब डेढ़ बजे बजे आस्था कुंज पार्क के प्रवेश और निकास द्वार पर जाल बिछाया गया।”

सुबह लगभग 5:10 बजे, मुखबिरों द्वारा शिनाख्त किये गए आरोपियों जतिन उर्फ ​​मोगली और अक्षय को इस्कॉन मंदिर की तरफ से आते देखा गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने संदिग्धों से आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चला दीं। उन्होंने कहा, “आरोपी ने तीन गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली एक पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी और दूसरी हेड कांस्टेबल की जैकेट पर लगी। हालांकि कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।” आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने भी आरोपियों के पैरों को निशाना बनाते हुए तीन गोली चलाई। दोनों संदिग्धों के दाहिने पैर में गोली लगी और बाद में टीम के अन्य सदस्यों की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया, ‘‘उन्हें (आरोपियों को) तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।”

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उनके पास से एक अत्याधुनिक पिस्तौल, दो कारतूस और एक देसी कट्टा बरामद किया गया। साथ ही, घटना के दौरान लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान उत्तम नगर निवासी जतिन उर्फ ​​मोगली (20) गढ़ी निवासी अक्षय बैठिनी (20) के रूप में हुई। मोगली पहले भी मारपीट के दो मामलों में शामिल रहा है।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp