Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

PM Modi In Bihar: सिवान में होगी जनसभा, पीएम मोदी आज करेंगे 10000 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन

पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मात्र 21 दिनों के अंतराल पर शुक्रवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। सिवान यात्रा में मोदी दस हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास एवं कार्यारंभ करेंगे। इसमें राम-जानकी पथ, वंदे भारत ट्रेन, रेल इंजन का निर्यात, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आदि का लाभ बिहार को मिलेगा। मोदी अमृत भारत की 11 एवं नमामि गंगे की चार परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त वैशाली-देवरिया रेलखंड का उद्घाटन करेंगे।बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के जसौली में आयोजित कार्यक्रम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के लिए पांच शेड लगाए गए हैं, जिनमें से हर एक पंडाल में लगभग 60 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।

पीएम की जनसभा का सियासी समीकरण

यह विडियो भी देखें

अबकी बार मोदी सारण प्रमंडल के 24 विधानसभा क्षेत्र के राजग कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को संबोधित करेंगे।इसमें सिवान, गोपालगंज एवं सारण जिले से संबंधित विधानसभा क्षेत्र सम्मिलित है। प्रमंडल के चार संसदीय क्षेत्र पर राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का प्रतिनिधित्व हैं। इसमें दो लोकसभा क्षेत्र में से भाजपा एवं दो जदयू सीट पर सांसद हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव के गणित से देखें तो महागठबंधन का दबदबा है। संभवत: इसी समीकरण को ध्यान में रखते हुए राजग की ओर से प्रधानमंत्री का कार्यक्रम में निर्धारित किया गया है गोरखपुर के रास्ते हेलीकॉप्टर से सिवान जिले के जसौली स्थित जनसभा स्थल पहुंचने का मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इससे पहले जनसभा स्थल पर बने विशाल पांडाल में मोदी समर्थकों के बीच से रथ पर जनसमूह का अभिवादन करने के उपरांत मंच पर पहुंचेंगे। मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अतिरिक्त उप मुख्यमंत्री द्वय सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय के साथ ही केंद्रीय मंत्रीगण व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मंच साझा करेंगे।

24 में 14 पर महागठबंधन का कब्जा

प्रधानमंत्री की जनसभा में जिन 24 विधानसभा क्षेत्र के समर्थकों एवं राजग कार्यकर्ताओं को जुटाने का प्रबंधन किया गया है उनमें 14 पर महागठबंधन का विधायक हैं। वहीं, 10 सीटों पर राजग का दबदबा है। विशेषकर सिवान जिले में महागठबंधन भारी है। ऐसे में मतों के समीकरण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल निर्धारित किया गया है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सिवान में ऐतिहासिक जनसभा होगी। बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के जसौली गांव में व्यापक तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है। कार्यक्रम के लिए पांच विशाल पांडाल लगाए गए हैं, जिनमें से हर एक में लगभग 60 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मोदी के आगमन को लेकर हर वर्ग में उत्साह चरम पर है। – मंगल पांडेय, स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री

NEWS SOURCE Credit :jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp