Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

Kedarnath Helicopter Crash : दुर्घटना की ली जानकारी, पीएम मोदी ने सीएम धामी से फोन पर की बात

Kedarnath Helicopter Crash, रुद्रप्रयाग. केदारनाथ धाम में रविवार को भीषण हादसा हो गया. जहां खराब मौसम की वजह से एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई. घटना को लेकर पीएम मोदी ने सीएम धामी से फोन पर बातचीत की. उन्होंने दुर्घटना की जानकारी ली और सहयोग का आश्वासन दिया.

सीएम धामी ने एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विदेश दौरे पर साइप्रस से दूरभाष पर वार्ता कर रुद्रप्रयाग हेलीकॉप्टर दुर्घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान प्रधानमंत्री ने इस दुःखद घटना में दिवंगत लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. प्रधानमंत्री को दुर्घटना के तुरंत बाद आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों से भी अवगत कराया.’उन्होंने आगे लिखा कि ‘इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से भी दूरभाष पर चर्चा कर विस्तृत जानकारी दी. केंद्रीय नेतृत्व ने हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है.

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp