Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

Israel-Iran War: इजरायल के हमले से बौखलाए खामेनेई ने खाई कसम, ‘तेल अवीव को बर्बाद कर देगा तेहरान’

Israel-Iran War : ईरान और इजरायल के बीच युद्ध लगभग शुरू हो चुका है। दोनों ही देश एक दूसरे को ललकार रहे हैं। इजरायल के हमले पर ईरान की ओर से पलटवार करते हुए तेल अवीव पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया। वहीं इजरायली हमले में कई सैन्य कमांडर और परमाणु वैज्ञनिकों की मौत के साथ ही कई सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचने पर ईरान बौखलाया हुआ है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल को बर्बाद करने की कसम खाई है।

इजरायल को परिमाण भुगतने होंगे

खामेनेई ने कहा-  “इजरायल को यह नहीं सोचना चाहिए कि हमले के बाद यह खत्म हो गया है। उन्होंने इसे शुरू किया और युद्ध की शुरुआत की। हम उन्हें उनके द्वारा किए गए इस बड़े अपराध से बचकर निकलने नहीं देंगे,”  खामेनेई ने ईरान की सरकारी टीवी पर दिखाए गए एक पूर्व-रिकॉर्डेड संदेश में यह चेतावनी दी। खामेनेई ने कहा, “इस अपराध के साथ इजरायल ने खुद को एक कड़वे और दर्दनाक भाग्य के लिए तैयार कर लिया है और इसे निश्चित रूप से इसका सामना करना पड़ेगा।”

खून से सने हैं इजरायल के हाथ

खामेनेई ने कहा कि ईरान के खिलाफ इस अपराध में इजरायल के हाथ खून से सने हैं।  खामेनेई ने कसम खाई कि तेहरान तेल अवीव को “बर्बाद” करके छोड़ देगा। खामेनेई से पहल इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी ईरानी शासन को चेतावनी दी। नेतन्याहू ने ईरान की जनता से अपील की कि वे पिछले 50 साल से इस अत्याचारी शासन को झेल रहे हैं। इजरायल उनके लिए आजादी का एक रास्ता बना रहा है। नेतन्याहू ने साफ तौर पर कहा कि इजरायल ईरान के खिलाफ अपना सैन्य अभियान जारी रखेगा।

ईरान के कई सैन्य कमांडर्स और परमाणु वैज्ञानिकों की मौत

बता दें कि इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से जबरदस्त हमला किया। इस हमले में कई सैन्य कमाडंरों परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई। इससे बौखलाकर ईरान ने भी इजरायल पर ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल्स से हमला किया। ईरानी सेना ने इजराइल के खिलाफ अपने अभियान को ‘सिवियर पनिशमेंट’ (गंभीर सजा) नाम दिया है। वहीं इजरायल ने अपने अभियान का नाम ऑपरेशन राइजिंग लायन दिया है।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp