Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

बोले- ट्रंप पर किए पोस्ट का पछतावा, मस्क को ट्रंप से झगड़ा पड़ा भारी, सरकारी ठेके गंवाने की कगार पर

Washington: टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X  पर कहा कि उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर किए गए कुछ पोस्ट्स का  पछतावा  है। एलन मस्क ने लिखा, “मुझे पिछले हफ्ते राष्ट्रपति @realDonaldTrump के बारे में किए गए कुछ पोस्ट का अफसोस है। मैं कुछ ज्यादा ही आगे निकल गया।” यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब मस्क ने ट्रंप के समर्थित “वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट” का विरोध किया। इस बिल में टैक्स और खर्च को लेकर बड़े बदलाव हैं।

मस्क ने कहा कि यह बिल उनकी बनाई सरकारी योजना  DOGE (Department of Government Efficiency)  को नुकसान पहुंचाएगा और अमेरिका का बजट घाटा बढ़ा देगा।इसके बाद मस्क और ट्रंप के बीच सोशल मीडिया पर खुला झगड़ा शुरू हो गया। मस्क ने एक पोस्ट में इशारा किया था कि ट्रंप का नाम  जेफरी एप्स्टीन  केस से जुड़ा हो सकता है, जिसे बाद में उन्होंने  हटा दिया । एक अन्य पोस्ट में मस्क ने ट्रंप के  महाभियोग (impeachment)  की मांग पर “हां” में जवाब दिया था और उपराष्ट्रपति  जेडी वेंस  को रिप्लेसमेंट के रूप में बताया था।वो पोस्ट भी अब डिलीट की जा चुकी है। इस झगड़े के बाद ट्रंप ने धमकी दी कि मस्क की कंपनियों को मिल रही सरकारी मदद और कॉन्ट्रैक्ट  रद्द कर दिए जाएंगे । हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस में  Starlink तकनीक को बरकरार रखा जाएगा। इस झगड़े से मस्क की कंपनी Tesla के शेयरों में भारी गिरावट आई थी, लेकिन अब वे धीरे-धीरे  संभल रहे हैं ।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp