Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

दुकानदार को चप्पल-डंडे से पीटा… CCTV में कैद वारदात, दुकान में घुसकर तांडव! BJP नेता का परिवार बना ‘गैंग’

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से भाजपा नेता की दबंगई का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक सीसीटीवी वीडियो में भाजपा के जिला महामंत्री राकेश वर्मा, उनकी पत्नी, बेटा और नौकर पड़ोसी दुकानदार कपिल वर्मा, उनके बेटे और नौकर की बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस चौकी के सामने हुआ हमला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़ा बाजार इलाके की है, जो कि पुलिस चौकी के ठीक सामने घटित हुई। बताया जा रहा है कि एक मामूली विवाद को लेकर राकेश वर्मा ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर पड़ोसी दुकानदार पर हमला कर दिया। वायरल वीडियो में भाजपा नेता की पत्नी को चप्पल और वाइपर से मारते हुए देखा जा सकता है, वहीं उनका बेटा और नौकर भी इस मारपीट में शामिल हैं।

CCTV में कैद हुई पूरी घटना
घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ-साफ रिकॉर्ड हो गई है। शुरुआत में इसे 1 जून की घटना बताया गया, लेकिन जब स्थानीय मीडिया ने पुलिस से सवाल किए, तो क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने इसे पुराना मामला बताकर टालने की कोशिश की।

ना FIR, ना कार्रवाई… लोग भड़के
सबसे हैरानी की बात ये है कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है और ना ही पुलिस की ओर से कोई सख्त कार्रवाई सामने आई है। इस घटना के वायरल होने के बाद इलाके में जनता में आक्रोश है और लोग भाजपा नेता व उनके परिवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस कर रही है जांच, लेकिन सवाल बरकरार
फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन भाजपा नेता राकेश वर्मा की राजनीतिक पहुंच और दबंग छवि के कारण पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp