Bihar News: तेज बहाव में हुए लापता, गंगा नदी में कूदे 5 दोस्त

Bihar News: राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के घाघा घाट पर गंगा में नहाते समय 2 लड़के तेज बहाव में बह गए. डूबे हुए लड़कों की पहचान आयुष कुमार और सुजल कुमार (17) के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार (6 जून) दोपहर की है. जानकारी मिली है कि पांच दोस्त गंगा में नहाने पहुंचे थे.
सभी बालू घाट के निवासी
ये सभी बालू घाट के रहने वाले हैं. नहाते समय लड़के घाट के पास एक ऊंचाई से नदी में छलांग लगा रहे थे. इसी दौरान आयुष और सुजल तेज बहाव में बह गए. उनके तीन अन्य साथी नदी से बाहर निकलकर भाग गए. साथियों ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा. एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश कर रही है.
तलाश में जुटी SDRF
प्रशासन ने राजेंद्र साहनी के नेतृत्व में 13 गोताखोरों की टीम लगाई है. SDRF की टीम भी तलाश में जुटी हुई है. घटना की पुष्टि सुल्तानगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार ने की है. सुजल के पिता संजय महतो ने बताया कि उनका बेटा पटना के जीएम रोड पर एक दवा दुकान में काम करता था. इस दिन बारिश की वजह से वह दुकान नहीं गया था. दोनों लापता किशोरों की तलाश जारी है.
NEWS SOURCE Credit :lalluram