चप्पे-चप्पे पर पुलिस की है तैनाती, CCTV और ड्रोन से की जा रही निगरानी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दी बकरीद की बधाई

लखनऊ. आज बकरीद मनाई जा रही है. जिसे लेकर प्रदेशवासियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है. त्योहार को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पर पुलिस की टीम नजर आ रही है. किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ अधिकारियों को तैनात किया गया है.
प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर रोक
बकरीद को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा. वहीं प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर रोक लगाई गई है. किसी भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी. सभी जगह CCTV और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी. सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.
संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी
त्योहार के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन और सीसीटीवी की मदद से निगरानी की जाएगी. साथ ही फुट पेट्रोलिंग और इंटेलिजेंस इनपुट पर फोकस किया जाएगा. पुलिस प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि त्योहार मनाएं, लेकिन शांति और कानून व्यवस्था के दायरे में रहकर. पुलिस ने साफ तौर पर कहा कि किसी भी प्रकार की नई परंपरा की इजाजत नहीं दी जाएगी. त्योहार के नाम पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर साइबर टीम के जरिए कार्रवाई की जाएगी.
NEWS SOURCE Credit :lalluram