Covid Death News: स्वास्थ्य विभाग की टूटी नींद, कोरोना से 3 साल की बच्ची की मौत

नोएडा में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच एक बहुत ही दुखद खबर आई है। गुरुवार को कोरोना से एक 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची नोएडा के सेक्टर-63 में रहने वाली थी। डॉक्टर टीकम सिंह ने बताया कि बच्ची को डिहाइड्रेशन की समस्या थी और उसे गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उसे निमोनिया हो गया। बाद में उसकी जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची पहले से कई बीमारियों से जूझ रही थी, जिसकी वजह से उसकी इम्यूनिटी कमजोर हो गई थी और कोरोना ने उसकी जान ले ली।
गुरुवार को गौतमबुद्ध नगर में 20 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है। इनमें 94 पुरुष और 64 महिलाएं शामिल हैं। इस समय सिर्फ दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और अब तक सात मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
NEWS SOURCE Credit :punjabkesari