Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

जानिए प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर क्या कहा, श्रीराम दरबार को लेकर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया आई सामने

अयोध्या में आज श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा (Shri Ram Darbar Pran Pratishtha) हो गई. विग्रह की शोभा देखते ही बन रही है. वाकइ श्रीराम दरबार के इस मनमोहक स्वरूप को देखकर ऐसा लग रहा है कि बस देखते ही रहें. राम मंदिर में श्रीराम दरबार के साथ ही परकोटा के ईशान कोण पर शिवलिंग, अग्निकोण में प्रथम पूज्य श्री गणेश, दक्षिणी भुजा के मध्य में महाबली हनुमान, नैऋत्य कोण में प्रत्यक्ष देवता सूर्य, वायव्य कोण में मां भगवती, उत्तरी भुजा के मध्य में अन्नपूर्णा माता के विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. मुख्य मंदिर में प्रथम तल पर श्रीराम दरबार और परकोटा के दक्षिणी पश्चिमी कोने में शेषावतार प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. इस पर (Shri Ram Darbar Prana Pratishtha) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है.

उन्होंने X पर लिखा कि ‘प्रभु श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या एक और गौरवशाली और ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनी है. भव्य-दिव्य राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा का ये पावन अवसर समस्त रामभक्तों को श्रद्धा और आनंद से भावविभोर करने वाला है. मेरी कामना है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम सभी देशवासियों को सुख-समृद्धि और आरोग्य का आशीर्वाद दें. जय सियाराम.’

सीएम योगी बने साक्षी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस शुभ अवसर पर मौजूद रहे. काशी और अयोध्या के 101 आचार्यों ने वैदिक मंत्रों और यज्ञ के साथ यह अनुष्ठान संपन्न कराया. सुबह 6:30 बजे से आरंभ हुआ यह आयोजन वैदिक ऊर्जा से सराबोर वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें रामलला के साथ उनके पूरे दरबार के भी दर्शन संभव हुए. यह दिन भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक और भावनात्मक क्षण बन गया.

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp