Bihar Cabinet Meeting: कुल 47 एजेंडों पर लगी मुहर, सीएम नीतीश की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक समाप्त

कुंदन कुमार, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मंगलवार (3 जून) को बिहार कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में कुल 47 एजेंडों पर मुहर लगी. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में सुबह 11:00 बजे से हुई इस बैठक में राज्य के विभिन्न विभागों से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.
बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले
बैठक में बिहार सहकारी समिति अधिनियम 1935 के अधीन राज्य स्तर पर गठित बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड पटना के अंतर्गत संविदा के आधार पर 653 पदों के सृजन की स्वीकृति, बिहार लोक सेवा आयोग में आशु लिपिक के 15 पदों की सृजन की स्वीकृति, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड में विभिन्न कोटि के 818 पदों के सृजन की स्वीकृति, जिसमें बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के लिए 83 पद का सृजन. पीएचईडी विभाग में 3 करोड़ 786588 रुपए के व्यय पर विभिन्न कोटि के 28 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली.
इसके अलावा राज्यपाल सचिवालय बिहार पटना के लिए चालक के दो पदों के सृजन की स्वीकृति, आंगनबाड़ी केंद्रों के 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को जीविका के माध्यम से पोशाक उपलब्ध कराने की स्वीकृति, प्रत्येक बच्चा को 2 सेट पोशाक जीविका के माध्यम से आंगनबाड़ी केदो को उपलब्ध कराया जाएगा. अभी प्रत्येक बच्चा को ₹400 पोशाक के लिए राशि दी जाती है, उसमें पांच प्रतिशत वार्षिक वृद्धि की भी स्वीकृति दी गई है.
बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना अंतर्गत बक्सर में 560 की क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण की स्वीकृति, 53 करोड़ 37 लाख 56000 में होगा निर्माण. रोहतास में 560 क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए 56 करोड़ 13 लाख 68000 की प्रशासनिक स्वीकृति,पटना जिला अंतर्गत नगर परिषद फुलवारी शरीफ के क्षेत्र विस्तार की स्वीकृति दी गई है. अब कुल क्षेत्रफल 51 वर्ग किलोमीटर और जनसंख्या 1 लाख 13594 हो जायेगी. पटना जिला अंतर्गत नगर परिषद दानापुर निजामत के भी क्षेत्र विस्तार की स्वीकृति दी गई है. इसका क्षेत्रफल 4 वर्ग किलोमीटर होगा तथा जनसंख्या 1 लाख 95564 हो जाएगी.
पटना जिला अंतर्गत नगर परिषद खगौल के क्षेत्र विस्तार की भी स्वीकृति दी गई है. अब खगोल का क्षेत्रफल 9.4 वर्ग किलोमीटर और जनसंख्या 65451 हो जाएगी. केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन अमृत 2.0 के अंतर्गत आरा जला पूर्ति परियोजना के लिए 138 करोड़ 26 लाख 73430 की स्वीकृति, केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन अमृत 2.0 अंतर्गत सिवान जला पूर्ति परियोजना के लिए 113 करोड़ 28 लाख 76000 की स्वीकृति, केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन अमृत 2.0 के अंतर्गत सासाराम के जलापूर्ति परियोजना के लिए 76 करोड़ 44 लाख ₹10000 की स्वीकृति मिली.
वहीं औरंगाबाद सीवरेज नेटवर्क परियोजना के लिए 497 करोड़ 65 लाख 37000 की स्वीकृति, सिवान सीवरेज नेटवर्क परियोजना के लिए 367 करोड़ 3 लाख 50075 रुपए की स्वीकृति और सासाराम सीवरेज नेटवर्क परियोजना के लिए 455 करोड़ 61 लाख 37000 की स्वीकृति मिली.
NEWS SOURCE Credit :lalluram