Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

आकाश आनंद पर फिर ले ली चुटकी, मायावती के बरसाती मेंढक वाले बयान पर चंद्रशेखर रावण का पलटवार

लखनऊ: मायावती के बरसाती मेंढक वाले बयान पर चंद्रशेखर रावण का बयान सामने आया है. उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो बयान मेरे लिए नहीं बल्कि मीडिया के लिए था. चंद्रशेखर ने आकाश आनंद पर निशाना साधते हुए कहा कि आकाश आनंद हमें जितने अपशब्द कहेंगे, हमारा कैडर उतना ही मजबूत होगा. हमारी पार्टी और कार्यकर्ता इन टिप्पणियों से और ताकतवर बन रहे हैं.

चंद्रशेखर ने मायावती के बयान को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि ये बयान मीडिया के लिए है, जो अक्सर गुमराह करता है. अगर ये बयान मेरे लिए था, तो जब मायावती ये बता दें कि मेरे लिए कहा है उन्होंने ये, तो मैं उन्हें जवाब दूंगा. वैसे चंद्रशेखर यहां पर भी आकाश आनंद पर जुबानी हमला करने से नहीं चूके. उन्होंने फिर कहा कि पहले भी जिम्मेदारी दी गई थी, नतीजे सबके सामने हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश हरियाणा में उनको जिम्मेदारी मिली वहां क्या हुआ. लोकसभा चुनाव में उनको जिम्मेदारी मिली वहां क्या हुआ. उन्होंने कहा समाज संघर्ष करने वालों के साथ है, न कि सिर्फ नाम के साथ.

मायावती ने क्या कहा था?

मायावती ने कहा था कि ‘देश में बीएसपी बहुजन हित की एकमात्र अम्बेडकरवादी पार्टी है तथा पार्टी हित में लोगों पर कार्रवाई करने व पश्चताप करने पर उन्हें वापस लेने की परम्परा है. इसी क्रम में आकाश आनन्द के उतार-चढ़ाव व उन्हें मुख्य नेशनल कोआर्डिनेटर बनाने से बहुत से लोगों में बेचैनी स्वाभाविक है.’

बरसाती मेंढकों से सावधान

मायावती ने आगे लिखा कि ‘पार्टी को उम्मीद है कि अब आकाश आनंद बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम के आत्म-सम्मान के कारवां को आगे बढ़ाने और उनके सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी पूरी तनम्यता व जी-जान से निभाएंगे अर्थात पार्टी को अवसरवादी व स्वार्थी लोगों की कतई जरूरत नहीं. वैसे भी कांग्रेस, भाजपा व सपा आदि पार्टियों के सहारे व इशारे पर चलकर बहुजनों की एकता व बीएसपी को कमजोर करने वाले बरसाती मेंढकों की तरह के संगठन व दलों के नेता चाहे निजी स्वार्थ में विधायक, सांसद व मंत्री क्यों ना बन जाएं इनसे समाज का कुछ भला होने वाला नहीं. लोग सावधान रहें.’

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp