Muzaffarpur News: छह पुलिसकर्मी घायल, अहियापुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस पर हमला

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर लहौरी इलाके में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर उग्र लोगों ने हमला बोल दिया। पुलिस के आंख में मिर्ची पाउडर फेंक दिया गया। इसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। मामले में कांटी के राजस्व अधिकारी ने 60 लोगों पर अहियापुर थाने में प्राथमिकी कराई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिकी में अधिकारी ने कहा कि एसडीओ पश्चिमी के आदेश पर सरकारी भूमि को अतिकमणमुक्त कराने के लिए गए थे।
देखते ही देखते आक्रामक हो गई भीड़कार्रवाई शुरू करने के बाद 50-60 की संख्या में महिला-पुरुष हाथ में लाठी-डंडा, लाल मिर्चा का पाउडर, ईट-पत्थर लिए अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगे। देखते ही देखते आक्रामक हो गए।
सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए पुलिस के आंख में मिर्ची का पाउडर फेंक पथराव करने लगे। इसमें कई सिपाहियों को चोटे आई। इसमें पुलिस की गाडी क्षतिग्रस्त हो गया।पुलिस ने हल्की बल का प्रयोग करते हुए तीन पुरुष एवं दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इनकी पहचान बिनोद सहनी, किशन कुमार, प्रमोद सहनी, काजल देवी और चिंता देवी के रूप में हुई है। अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
NEWS SOURCE Credit :jagran