Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

‘अबकी बार मोदी सरकार’, जानिए क्या कहा ? कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता होने पर RJD का तंज

Gas Cylinder Price Reduce: अब दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1723.50 रुपये में मिलेगा. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पहली तारीख से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें घटा दी हैं. सिलेंडर की कीमत में ₹24 की कटौती की गई है. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती को लेकर लेकर RJD ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है.

राजद ने X पर लिखा- आधी मिले ना पूरी पावे! मोदी के वादों के सपने में आम आदमी मर मर जावे!! ना महंगाई घटती है! और ना ही आय बढ़ती है! मोदी के दावों के चक्कर में आम जनता तिल तिल मरती है.” वहीं RJD ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो लगी हुई तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें लिखा है- ”महंगाई कम करने का वादा करके आया था वो कहां गया उसे ढूढ़ो.”

राजद ने X पर लिखा- आधी मिले ना पूरी पावे! मोदी के वादों के सपने में आम आदमी मर मर जावे!! ना महंगाई घटती है! और ना ही आय बढ़ती है! मोदी के दावों के चक्कर में आम जनता तिल तिल मरती है.” वहीं RJD ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो लगी हुई तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें लिखा है- ”महंगाई कम करने का वादा करके आया था वो कहां गया उसे ढूढ़ो.”

इसके अलावा कोलकाता में ये 1826 रुपये का, मुंबई में 1674.50 रुपये (LPG Cylinder Price In Mumbai) का और चेन्नई में घटकर 1881 रुपये का हो गया है. यह कटौती होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और अन्य व्यावसायिक संस्थानों के लिए राहत भरी है. वहीं दूसरी ओर कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है.

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp