लखनऊ के लग्जरी होटल में चोरी! स्टाफ पर शक… जांच में जुटी पुलिस, व्यापारी की ₹2.5 लाख की घड़ी गायब

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर के एक नामी होटल द ग्रैंड रेडिएंट में ठहरे एक व्यापारी की कीमती घड़ी रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। नोएडा निवासी यह व्यापारी किसी व्यावसायिक काम से लखनऊ आया था और होटल के कमरा नंबर 218 में ठहरा हुआ था।
चेकआउट से पहले मिली बड़ी हैरानी
व्यापारी जब चेकआउट करने की तैयारी कर रहा था, तब उसे पता चला कि उसकी लग्जरी घड़ी, जिसकी कीमत करीब ₹2.5 लाख बताई जा रही है, कमरे से गायब है।
होटल से नहीं मिला संतोषजनक जवाब, पुलिस से की शिकायत
व्यापारी ने तुरंत होटल प्रबंधन से संपर्क किया, लेकिन उसे कोई ठोस जवाब नहीं मिला। इसके बाद वह सीधे कैसरबाग थाने गया और घटना की शिकायत दर्ज कराई।
होटल स्टाफ पर चोरी का शक
व्यापारी ने आरोप लगाया है कि घड़ी की चोरी में होटल के कर्मचारियों की लापरवाही या संलिप्तता हो सकती है। उनका कहना है कि कमरे में किसी बाहरी व्यक्ति के आने की संभावना नहीं थी।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और कैसरबाग थाने की टीम ने होटल जाकर पूछताछ की। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि घटना के समय कमरे में क्या गतिविधि हुई थी।
होटल प्रबंधन की चुप्पी पर सवाल
अब तक होटल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस चुप्पी ने मामले को और गंभीर बना दिया है।
सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने लखनऊ के बड़े होटलों में मेहमानों की सुरक्षा और सामान की जिम्मेदारी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari