क्या किया जाएगा सेवा विस्तार!, अगला DGP कौन? पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार आज होंगे रिटायर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मौजूदा पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार 31 मई यानी शनिवार को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं, लेकिन अब तक राज्य सरकार ने UPSC को पात्र अधिकारियों के नामों का पैनल नहीं भेजा है, न ही चयन समिति का गठन किया गया है.बता दें कि डीजीपी प्रशांत कुमार के पास भी कार्यवाहक का चार्ज है. वहीं यूपी सरकार की तरफ से अभी तक केंद्र को कोई अनुशंसा नहीं भेजी गई है. वहीं अगले डीजीपी की रेस में कई IPS के नाम चर्चा जोरो पर है. तिलोत्तमा वर्मा, राजीव कृष्णा का नाम सबसे आगे चल रहा है. वहीं आईपीएस विजय कुमार मौर्य, दलजीत चौधरी DGP की रेस में शामिल हैं. हालांकि, आज यानी 31 मई को शाम तक तय हो जाएगा कि (DGP) प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार दिया जाएगा या नहीं डीजीपी प्रशांत कुमार के सेवानिवृत्त होने पर राज्य को एक बार फिर कार्यवाहक DGP से ही काम चलाना पड़ सकता है. सूत्रों के अनुसार, सरकार ने अनौपचारिक तौर पर प्रशांत कुमार के कार्यकाल विस्तार की संभावनाएं तलाशी हैं, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से किसी तरह के कोई संकेत नहीं मिले हैं. पहले भी किसी भी कार्यवाहक डीजीपी को कार्यकाल विस्तार नहीं मिला है, इसलिए किसी नए कार्यवाहक डीजीपी की ही नियुक्ति की संभावना है l
NEWS SOURCE Credit : lalluram