Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

11 से 18 जुलाई तक रहेगी धूम, श्रीमद्भगवतगीता का 1008 पाठ होगा विशेष आकर्षण: श्री राधारमण सेवा अमृत महोत्सव

मथुरा: आगामी 11 जुलाई से श्री राधारमण सेवा अमृत महोत्सव (Shri radha Raman Seva Amrit Mahotsav) की शुरुआत होने जा रही है. जो कि 18 जुलाई तक चलेगा. इस बार इस महोत्सव में एक विशेष आकर्षण होगा. वो है 1008 श्री भागवत जी का पाठ. आचार्य पुण्डरिक गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए बहुत सारे लोग नाम लिखा चुके हैं. कुछ जगह बाकी हैं. आप इस अवसर का लाभ लें.

आचार्य ने बताया कि जो भी भेंट मंदिर में सेवा महोत्सव के दौरान राधारमण जी के चरणों में चढ़ेंगी वो सभी भेंट विशेष भारत में वैदिक सनातन शिक्षा व्यवस्था या उसके कोई ना कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने में प्रयोग में ली जाएगी. जैसे निमाई पाठशाला के कोई केंद्र या कोई विद्यालय जिसकी योजना दृढ़ता से बनी है, सनातन ऐजुकेशन में वो व्यय किया जाएगा.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp