जीएनआईओटी एमबीए कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन

Rapid24news :- नॉलेज पार्क 2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए कॉलेज में रोटरी ब्लड सेन्टर नौएडा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कॉलेज के वाइस प्रेसिडेंट- पीआर *श्री टी.एन. चौरसिया* , वाइस प्रेसिडेंट- आपरेशन *श्री सुशील भारद्वाज* , ग्रुप रजिस्ट्रार *श्री अनिल मधवाल*, नर्सिंग कॉलेज की प्रसिंपल *प्रो० मंजू राजपूत* तथा एमबीए संस्थान के निदेशक *डा. अंशुल शर्मा* ने किया!
शिविर में छात्रों के साथ ही कॉलेज के स्टाफ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी के सहयोग से शिविर में 100 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र हुआ। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने कहा कि रक्तदान महान कार्य है जो किसी की जान बचा सकता है। रक्त की हर बूंद जीवन का एक उपहार है उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान करने से न केवल किसी की जान बचती है बल्कि रक्तदाता को भी शारीरिक लाभ होता है और अच्छी बात है कि हमारे छात्र समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हैं।
रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों को जलपान के साथ प्रमाण पत्र और डोनर आईडी कार्ड भी दिये गये!
इस अवसर पर रोटरी क्लब के *डा. अभिजीत शर्मा* , संस्थान के डीन, विभागाध्यक्ष तथा शिविर संचालक *प्रो० प्रवीण राजपाल, मिस शिवागीं वशिष्ठ, मि० अंकुर लोहिया* आदि मौजूद थे!