Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

अन्बलगन पी और अलरमेलमंगई डी को मिली ये जिम्मेदारी, छत्तीसगढ़ कैडर के दो IAS सेंट्रल डेपुटेशन पर

रायपुर. छत्तीसगढ़ कैडर के 2004 बैच के आईएएस दंपती को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. आईएएस अन्बलगन पी को कृषि विभाग में संयुक्त सचिव और IAS अलरमेलमंगई डी को आयुष मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.

बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 41 आईएएस अफसरों की संयुक्त सचिव पद पर नियुक्तियों को मंजूरी दी है. आईएएस योगिता राणा के स्थान पर छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अन्बलगन पी को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं आईपीएस भावना सक्सेना के स्थान पर छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अलरमेलमंगई डी को आयुष मंत्रालय में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.

पति-पत्नी दोनों 2004 बैच के हैं IAS अधिकारी

अन्बलगन पी यूपीएससी 2003 निकालकर 2004 बैच के आईएएस बने. उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर एलॉट हुआ. उन्होंने 6 सितंबर 2004 को आईएएस की सेवा ज्वाइन की. अंबलगन पी दंतेवाड़ा, कोरिया और बिलासपुर जिला पंचायत के सीईओ रहे. उसके बाद जांजगीर, जगदलपुर और बिलासपुर के कलेक्टर रहे. माइनिंग डायरेक्टर के साथ ही वे स्टेट माईनिंग कारपोरेशन के एमडी रहे. इसके बाद हेल्थ डायरेक्टर, डायरेक्टर जनसपंर्क, एमडी मार्कफेड रहे. वे 2019 में सचिव प्रमोट हुए. फिर खनिज सचिव, पीएचई सचिव के अलावा जल संसाधन विभाग के सचिव रहें. वे सामान्य प्रशासन विभाग, पर्यटन एवं संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के सचिव भी रहे. वर्तमान में वे केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं.

वहीं अलरमेलमंगई डी ने यूपीएससी 2003 निकाला था. उन्हें 2004 बैच व छत्तीसगढ़ कैडर एलॉट हुआ. उन्होंने 6 सितंबर 2004 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की. अलरमेलमंगई डी कांकेर, महासमुंद, रायगढ़ जिलों की कलेक्टर रहीं. वे संचालक संचालनालय भौमिकी व खनिकर्म भी रहीं. सचिव नगरीय प्रशासन विभाग व संचालक नगरीय प्रशासन विकास विभाग, सचिव उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा व रोजगार विभाग रहीं. छत्तीसगढ़ राज्य की पहली पूर्णकालिक वित्त सचिव अलरमेलमंगई डी ही बनीं. वे श्रमायुक्त व श्रम सचिव के पद पर भी रहीं. वर्तमान में वे केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp