अब यूपी में सियार, लोमड़ी और मधुमक्खी के हमले भी राज्य आपदा में शामिल, योगी सरकार का बड़ा निर्णय

लखनऊ. यूपी में सियार, लोमड़ी और मधुमक्खियों के हमलों को लेकर सरकार “राज्य आपदा” घोषित करने की तैयारी में है. ऐसे मामलों में मृत्यु होने पर पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. घायलों का सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जाएगा. यह निर्णय मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ललितपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने सीडीओ IAS कमलाकांत पांडेय पर हमला कर इस कदर डंक मारे कि वह बेहोश होकर जंगल में गिर पड़े थे. वे विकास कार्यों का निरीक्षण करने जंगल गए थे. मधुमक्खियों के हमले में नोडल अधिकारी (रेशम), ADM (नमामि गंगे) राजेश श्रीवास्तव और 3 कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
डॉक्टरों ने राजेश श्रीवास्तव के चेहरे से 500 डंक निकाले थे. उनके कान से 4 मधुमक्खियां भी निकाली गई हैं. इसके साथ कुछ जनपदों में सियार के आतंक की कई घटनाएं काफी चर्चा में थीं. ऐसी घटनाओं को देखते हुए योगी सरकार ने इन मामलों को भी राज्य आपदा घोषित करने का निर्णय लिया है.
NEWS SOURCE Credit : lalluram