Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

पढ़ें मोटिवेशनल स्टोरी, महिला को हुई खतरनाक बीमारी, निकालने पड़े 13 अंग, फिर भी नहीं मानी हार…

ब्रिटेन के कुम्ब्रिया की महिला से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है। महिला के 13 आंतरिक अंगों को निकाल दिया गया। महिला को कैंसर नामक बीमारी थी, 39 साल की रेबेका हिंद को स्यूडोमाइक्सोमा पेरिटोनी (पीएमपी) होने का पता चला, यह एक ऐसी स्थिति है जो लगभग दस लाख लोगों में से एक को प्रभावित करती है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, हिंद को पहली बार दिसंबर 2018 में एक ऑफिस क्रिसमस पार्टी के बाद इसके लक्षण महसूस होने लगे थे।

बीमारी के बारे में सुनकर महिला हैरान

शुरू में उन्हें लगा कि यह फूड पॉइजनिंग है, लेकिन जब उनके ये लक्षण 8 हफ्ते से ज्यादा समय तक बने रहे तो वो चिंता में आ गई। जब तक उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला तब काफी देर हो चुकी थी और उनके शरीर के ज्यादातर अंग इस बीमारी से प्रभावित थे। महिला ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, मैं बीमारी के बारे में सुनकर काफी निराश हुई, लेकिन मुझे बस आगे बढ़ना था।

क्या है इस बीमारी के लक्षण

पीपुल्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीएमपी एक दुर्लभ म्यूसिनस कैंसर है जो म्यूसिन नामक एक गाढ़े पदार्थ को कैविटी में फैलता है, जो बलगम में पाया जाता है। यह अक्सर पेट में सूजन, दर्द, मतली और भूख में बदलाव का कारण बनता है। अप्रैल 2019 में, 34 साल की उम्र में, हिंद ने अपना पहला बड़ा ऑपरेशन कराया, जिसके दौरान उसकी अपेंडिक्स, नाभि, ग्रंथि और 1.6 गैलन से अधिक म्यूसिन निकाला गया। लेकिन इलाज यहीं खत्म नहीं हुआ। नवंबर 2019 में उनका एक और बड़ा ऑपरेशन हुआ जिसमें उनकी पित्ताशय की थैली, तिल्ली, बड़ी आंत, गर्भाशय को निकालना शामिल था।

महिला ने नहीं मानी हार

ऐसी जीवन प्रक्रियाओं के बावजूद, हिंद दृढ़ बनी रही। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, मैं इस साल 40 साल की हो गई हूं और मैं हर चीज के लिए हां कहना चाहती हूं। हिंद ने आगे कहा, मैं जो संदेश देना चाहती हूं वह यह है कि जब आपको स्टोमा या लाइलाज बीमारी हो, तो चीजें अविश्वसनीय रूप से कठिन हो जाती हैं। मेरा जीवन एक रोलरकोस्टर की तरह है। लेकिन आपका पॉजिटिव व्यवहार आपको हारने नहीं देगा।

NEWS SOURCE Credit :jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp