जानें कंप्लीट पात्रता, इंडियन ओवरसीज बैंक में एलबीओ भर्ती, कौन हैं आवेदन करने के पात्र

Bank Jobs: बैंक में नौकरी करने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। इंडियन ओवरसीज बैंक में एलबीओ(लोकल बैंक ऑफिसर) पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अब सवाल आता है कि इसके लिए अप्लाई करने की पात्रता क्या है? अगर आप नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए इस जानकारी से अवगत होते हैं।
क्या है आवेदन करने की पात्रता?
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। दूसरी भाषा मे कहें तो मिनिमम एज 20 साल और मेक्सिमम एज 30 साल।
- अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों Recruitment of Local Bank Officer 2025-26 वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र भरें।
- आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
कब तक कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 31 तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें, जोकि इसके लिए लास्ट डेट है।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 400 पदों को भरा जाएगा। इसमें
- तमिलनाडु- 260 पद
- ओडिशा- 10 पद
- महाराष्ट्र- 45 पद
- गुजरात- 30 पद
- पश्चिम बंगाल- 34 पद
- पंजाब- 21 पद
आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क ₹850/- है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी (केवल सूचना शुल्क) के लिए शुल्क ₹175/- है।
NEWS SOURCE Credit :indiatv