Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

सीएम रेखा गुप्ता ने यमुनापार के लिए रेशनलाइज्ड रूट किया शुरू, दिल्ली को मिली 300 नई ‘देवी’ बसें

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने रविवार को राजधानी को बड़ी सौगात दी। उन्होंने 300 नई DEVI (Delhi Electric Vehicle Interconnector) इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और यमुना पार क्षेत्र के लिए रेशनलाइज्ड रूट का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में सीएम गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार परिवहन क्षेत्र को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि 2026 के अंत तक दिल्ली में बसों का बेड़ा पूरी तरह इलेक्ट्रिक होगा।

इस अवसर पर सीएम गुप्ता ने कहा, “हमने बेहतर इंटरकनेक्टिविटी के लिए रेशनलाइजेशन के साथ यमुना रूट पर 300 ईवी बसें शुरू की हैं। दिल्ली की सीमाओं से लेकर हर उस गंतव्य तक लोगों को ये बसें जोड़ेंगी, जहां इसकी जरूरत है। ये एसी बसें कैमरों, पैनिक बटन, सभी प्रकार की सुविधाओं और अब, ऑटोमेटेड पेमेंट मोड से भी लैस हैं।” मुख्यमंत्री ने साथ ही यह भी दोहराया कि 2026 के अंत तक दिल्ली का पूरा बस बेड़ा इलेक्ट्रिक होगा।

DTCके बेड़े में अब कुल 974 ‘देवी’ बसें

नई बसें सड़कों पर उतरने के बाद अब डीटीसी के बेड़े में कुल 974 ‘देवी’ बसें शामिल हो गई हैं। सीएम गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कई इलाकों में बसों की संख्या पर्याप्त होने के बावजूद कनेक्टिविटी कमजोर थी। इससे यात्रियों को अधिक समय लगता था और भीड़भाड़ की समस्या बनी रहती थी। उन्होंने बताया कि इस चुनौती को दूर करने के लिए आईआईटी दिल्ली के सहयोग से एक साइंटिफिक स्टडी कराई गई और उसी आधार पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर नए रूट तैयार किए गए। नई बसें आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और इनसे लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।

सीएम रेखा गुप्ता ने पिछली सरकार पर साधा निशाना

इस अवसर पर सीएम गुप्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा संकल्प है कि हर दिल्लीवासी को बराबर की सुविधा और सम्मान मिले। किसी को कोई परेशानी न हो। केंद्र और राज्य सरकार हमेशा जनता के साथ खड़ी है।” उन्होंने पिछली सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा, “यमुना पार्क, ट्रांस यमुना, यहां तक कि जो ट्रांस यमुना डेवलपमेंट बोर्ड था, उसे भी पिछली सरकार के कार्यकाल में बंद कर दिया गया था, जिससे लोगों को दिक्कतें हो रही थीं।”

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp