Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

पत्नी ने नम आंखों से किया विदा, शादी के दो दिन बाद ड्यूटी पर लौटा जवान

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच भारतीय सेना ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी बीच, देशभक्ति की एक मार्मिक तस्वीर महाराष्ट्र के वाशिम जिले से सामने आई है, जहां एक जवान ने शादी के महज दो दिन बाद ही ड्यूटी पर लौटकर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की मिसाल पेश की है।

पत्नी ने नम आंखों से किया विदा
वाशिम के जऊलका गांव निवासी कृष्णा राजू अंभोरे, हाल ही में छुट्टी लेकर शादी के लिए घर आए थे। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के तहत जब सेना ने छुट्टी पर गए सभी जवानों को तुरंत लौटने का आदेश दिया, तो कृष्णा ने भी बिना किसी हिचकिचाहट के ड्यूटी पर वापस जाने का फैसला किया। कृष्णा को उनकी पत्नी ने नम आंखों से विदा किया। गांव के लोग रेलवे स्टेशन तक उन्हें छोड़ने पहुंचे और पूरे गर्व और जोश के साथ उन्हें देश के लिए शुभकामनाएं दीं।

ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई
भारत ने यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया, जिसमें 26 निर्दोष भारतीय नागरिकों की जान गई थी। इसके जवाब में 6 और 7 मई की रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक तबाह कर दिया। देश में बढ़ते सुरक्षा खतरे के मद्देनजर सेना ने सभी छुट्टी पर गए जवानों को तत्काल सेवा में लौटने का निर्देश दिया है, ताकि हर चुनौती का सामना मजबूती से किया जा सके।

NEWS SOURCE : punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp