Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

ईटानगर से व्यापारियों से मिले, नई GST दरों पर प्रतिक्रिया ली, पीएम मोदी का अरुणाचल-त्रिपुरा दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर हैं। सोमवार सुबह वह ईटानगर पहुंचे। यहां उन्होंने व्यापारियों और टैक्सपेयर से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जीएसटी की नई दरों पर व्यापारियों की प्रतिक्रिया ली। इस दौरे पर वह कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। वह 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर पहुंचेंगे। यहां मंदिर परिसर के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।

देश में जीएसटी की नई दरें लागू हो चुकी हैं। इससे आम लोगों को राहत मिलेगी। रोजमर्रा का सामान सस्ता होने से लोगों की सामान खरीदने की क्षमता बढ़ेगी। ऐसे में त्योहारों के समय पर लोग ज्यादा सामान की खरीदारी कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने स्वदेशी चीजें अपनाने की बात कही है। टैक्स कम होने से आम लोगों के पास सस्ते विदेशी सामान की जगह अच्छा स्वदेशी सामान खरीदने का भी विकल्प होगा।

 

 

22 सितंबर को पीएम मोदी का शेड्यूल

  • सुबह 10:30 बजे अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में व्यापारियों के साथ बातचीत करेंगे।
  • सुबह 11:00 बजे अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
  • दोपहर 3:00 बजे त्रिपुरा के ‘माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर’ के विकास कार्य का उद्घाटन करेंगे।

5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट का उद्घाटन

अरुणाचल प्रदेश में पीएम मोदी 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह लगभग 9 बजे होलोंगी के डोनी पोलो हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जिसके बाद वे हेलीकॉप्टर से ईटानगर स्थित राजभवन के लिए उड़ान भरेंगे। इसके बाद वे इंदिरा गांधी पार्क जाएंगे, जहां वे विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे। मोदी तातो और हीओ जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, दोनों ही शि योमी जिले में यारजेप नदी पर विकसित की जाएंगी। 186 मेगावाट क्षमता वाली तातो परियोजना का विकास अरुणाचल प्रदेश सरकार और नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से 1,750 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इससे सालाना लगभग 802 मिलियन यूनिट बिजली पैदा होने की उम्मीद है।

1,939 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी परियोजना

240 मेगावाट की हीओ परियोजना भी राज्य सरकार और नीपको द्वारा 1,939 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की जाएगी। इससे हर साल 100 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन होने की उम्मीद है। मोदी तवांग में पीएम-देवाइन योजना के तहत 145.37 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एक कन्वेंशन सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि 1,500 से अधिक लोगों की क्षमता वाला यह केंद्र वैश्विक मानकों को पूरा करेगा और क्षेत्र की पर्यटन और सांस्कृतिक क्षमता को बढ़ावा देगा। प्रधानमंत्री 1,290 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जो कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य और अग्नि सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। इन पहलों से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने, जीवन स्तर में सुधार और क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ने की उम्मीद है।

राज्यपाल केटी परनाइक, मुख्यमंत्री पेमा खांडू, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, लोकसभा सांसद तापिर गाओ और राज्यसभा सांसद नबाम रेबिया के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के लिए शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अरुणाचल प्रदेश से मोदी त्रिपुरा जाएंगे और वहां आधिकारिक समारोहों में भाग लेंगे।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp