FIR दर्ज कर होगी कार्रवाई, महाराष्ट्र में ‘Made In Pakistan’ उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ एक्शन में सरकार

मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पाकिस्तान के बने उत्पाद बेचने वाली ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान फडणवीस ने कहा कि पाकिस्तान का माल ऑनलाइन बेचने वाले सभी पोर्टल पर मामला दर्ज़ कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कल हमने दिखाया था कि कैसे Amazon और Meesho जैसे प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान के उत्पाद धड़ल्ले से बेचे जा रहें है। दिल्ली, मेरठ, मालेगांव में पाकिस्तानी उत्पाद के डिलर हैं जो ऑनलाइन ऑर्डर आने पर पूरे देश में माल सप्लाई करते हैं।
केंद्र ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को भेजा है नोटिस
इससे पहले केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने पाकिस्तानी झंडे और उससे संबंधित सामान की बिक्री को लेकर अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, यूबाय इंडिया, ईटीसी, द फ्लैग कंपनी और द फ्लैग कॉरपोरेशन को नोटिस जारी किया है। जोशी ने कहा कि इस तरह की असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को इस तरह की सभी सामग्री को तुरंत हटाने और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करने का निर्देश दिया जाता है।
इसके बाद अमेजन इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा था कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस के रूप में काम करता है, जहां स्वतंत्र थर्ड-पार्टी विक्रेता अपने उत्पाद पेश करते हैं और बेचते हैं। इसमें कहा गया है, “हम विक्रेताओं से ऐसे उत्पाद पेश करने की अपेक्षा करते हैं जो लागू भारतीय कानूनों और अमेजन की नीतियों का अनुपालन करते हों।
विजय वडेट्टीवार के विवादित बयान पर सीएम ने दिया ये बयान
कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं मुर्खों को जवाब नहीं देता हूं। इनको पता नहीं है की ड्रोन क्या होता है। जिनको मिसाइल, ड्रोन और खेती के लिए यूज होने वाले ड्रोन का फर्क़ पता नहीं उनके बारे में क्या कहूं। इनको देश से कोई लेना देना नहीं है।
NEWS SOURCE Credit : indiatv