Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

घी, मक्खन और आइसक्रीम हुए सस्ते, 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के गिरे दाम: Amul का बड़ा तोहफा

देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल (Amul) ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने घी, मक्खन, आइसक्रीम, पनीर, चॉकलेट समेत 700 से ज्यादा डेयरी उत्पादों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। यह नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने जानकारी दी कि जीएसटी में हुई कमी का सीधा लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है।

घी और मक्खन अब सस्ते

अमूल के नए दामों के अनुसार:

  • 100 ग्राम मक्खन की कीमत अब 62 रुपये से घटकर 58 रुपये हो गई है।
  • 1 लीटर घी की कीमत में 40 रुपये की कमी की गई है। अब यह 610 रुपये में मिलेगा।
  • अमूल प्रोसेस्ड चीज ब्लॉक (1 किलो) की कीमत 575 रुपये से घटाकर 545 रुपये कर दी गई है।

पनीर, आइसक्रीम और चॉकलेट भी हुए सस्ते

  • फ्रोजन पनीर (200 ग्राम) अब 99 रुपये की बजाय 95 रुपये में मिलेगा।
  • इसके अलावा आइसक्रीम, बेकरी आइटम्स, माल्ट ड्रिंक्स, पीनट स्प्रेड और चॉकलेट्स की कीमतों में भी कमी की गई है।

उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा फायदा

अमूल का कहना है कि भारत में प्रति व्यक्ति डेयरी उत्पादों की खपत अभी भी कम है। कीमतें घटाने से लोगों को राहत मिलेगी और उपयोग बढ़ेगा, जिससे पूरे सेक्टर को फायदा पहुंचेगा।

मदर डेयरी ने भी की थी कीमतों में कटौती

अमूल से पहले मदर डेयरी ने भी अपने कई प्रोडक्ट्स के दाम घटाए थे। विशेषज्ञों का मानना है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए कीमतों में यह प्रतिस्पर्धा उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद साबित होगी और बाजार में मांग को बढ़ावा देगी।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp