Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

UP-महाराष्ट्र में झमाझम बारिश की चेतावनी, शुरू हुई मानसून की विदाई, दिल्ली में उमस से लोग परेशान

Weather Update: पिछले दिनों देश में सक्रिय मानसून की विदाई का सिलसिला अब शुरू हो गया है। पश्चिमी राजस्थान से मानसून ने अब वापसी कर ली है। हालांकि, इसके बावजूद भी कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। जहां पहाड़ी राज्यों में बादल फटने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं; वहीं, महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। मौसम के बदलते रूप ने लोगों का जनजीवन पूरी तरीके से प्रभावित कर दिया है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं आज मौसम कैसा रहेगा?

राजधानी दिल्ली में मौसम का हाल

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज दिल्ली-एनसीआर में बारिश की कोई संभावना नहीं है। गर्मी और उमस से राहत मिलने की भी कोई संभावना नहीं है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में 23 सितंबर तक मौसम की यही स्थिति देखने को मिलेगी।

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बादल मेहरबान है। लगातार बारिश के कारण लोगों को गर्मी से निजात मिली है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से अब मानसून की विदाई शुरू होने जा रही है। यही वजह है कि पश्चिमी यूपी के कई जिलों में उमस वाली गर्मी का सिलसिला देखने को मिल रहा है।

बिहार और राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?

जहां पश्चिमी राजस्थान से मानसून की विदाई का सिलसिला जारी हो गया है। वहीं, बिहार के कई हिस्सों में पिछले कुछ समय से बारिश का दौर जारी है। बिहार के कुछ जिलों में 23 सितंबर तक बारिश की संभावना है। राजस्थान मनसून की विदाई भले शुरू हो गई हो, लेकिन कुछ जिलों में आज भी भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, राजस्थान के 8 जिलों में बारिश की संभावना है।

पहाड़ी राज्यों में कैसा रहेगा

हिमाचल में पिछले कुछ दिनों में बादल फटने की कई घटनाएं सामने आई हैं। वहीं, उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। इस साल हुई सामान्य से अधिक बारिश ने लोगों को पूरी तरीके से त्रस्त कर दिया है। वहीं, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है।

NEWS SOURCE Credit :jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp