Video बनवाती थी पत्नी, फिर शुरू होता था खतरनाक खेल, विधवा महिलाओं को प्यार में फंसाकर पति करता था Se.x

मध्यप्रदेश प्रदेश की राजधानी भोपाल का रहने वाला अविनाश प्रजापति पहली नज़र में एक आम आदमी लगता था। लेकिन उसके पीछे की सच्चाई ऐसी थी जिसने पुलिस तक को चौंका दिया। अविनाश की ज़िंदगी में मोड़ तब आया जब वह कार खरीदने एक ऑटोमोबाइल कंपनी पहुंचा। वहां उसकी मुलाकात सेल्स एग्जीक्यूटिव चंद्रिका पालीवाल से हुई। दोस्ती बढ़ी, और जल्द ही दोनों ने शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद अविनाश का बिज़नेस घाटे में चला गया। यहीं से शुरू हुई एक खतरनाक कहानी। जिसने कई महिलाओं की जिंदगी बर्बाद कर दी।
यही हैं वो पति पत्नी, जिन्होंने कर डाला बेशर्मी भरा कांड

पत्नी का ‘शारीरिक संबंध’ वाला आइडिया
पैसों की तंगी में चंद्रिका ने एक ऐसा प्लान बनाया जिसने कई महिलाओं की ज़िंदगी बर्बाद कर दी। उसने अविनाश से कहा कि मेट्रीमोनियल साइट्स पर विधवा महिलाओं से दोस्ती करो, उन्हें शादी का झांसा दो और फिर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाओ। इसके बाद उनके वीडियो शूट कर लो। चंद्रिका को भरोसा था कि वीडियो वायरल होने के डर से महिलाएं कभी शिकायत नहीं करेंगी।
फर्जी प्रोफाइल, झूठा वादा
अविनाश ने प्लान पर अमल किया। उसने मेट्रीमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाई और खुद को तलाकशुदा बताया। भोपाल और आसपास रहने वाली कामकाजी महिलाओं से उसने संपर्क किया। इनमें से एक कॉर्पोरेट में काम करती थी और दूसरी बैंक में। दोनों को उसने शादी का भरोसा दिया और फिर शारीरिक संबंध बनाए। इन सब के बीच शारीरिक संबंध बनाते वक्त महिलाओं को ये पता भी नहीं था, कि उनका सब कुछ लूट लेने वाला ये आदमी उनकी इस प्राइवेट पल का वीडियो बनवा रहा है। सिर्फ और सिर्फ उन्हें ब्लैकमेल कर पैसा कमाने के लिए। पुलिस ने जब अविनाश को गिरफ्तार किया तो पूछताछ में यह पूरा राज़ सामने आया। लेकिन इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि अविनाश अकेला नहीं था, उसकी पत्नी चंद्रिका ही इस ठगी और शोषण की मास्टरमाइंड थी।

चंद्रिका का काला चिट्ठा
फिलहाल चंद्रिका फरार है। लेकिन उसके अतीत ने पुलिस को और चौंकाया। पता चला कि वह बुधनी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे मिर्ची बाबा की प्रस्तावक भी रह चुकी है। अब पुलिस इस पति-पत्नी की कहानी की गुत्थी सुलझा रही है। एक तरफ महिलाएं इंसाफ चाहती हैं, दूसरी तरफ मास्टरमाइंड चंद्रिका की तलाश जारी है।