Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

डेफिशिएंसी को दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय, किस विटामिन की कमी से कमजोर हो सकती है आंखों की रोशनी

जरूरी पोषक तत्वों की कमी आपकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ, दोनों पर नेगेटिव असर डाल सकती है। यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट प्लान को फॉलो करने की सलाह देते हैं। आइए एक ऐसे जरूरी विटामिन के बारे में जानकारी हासिल करते हैं, जिसकी कमी आपकी आइसाइट को कमजोर बना सकती है। इसके अलावा इस विटामिन की कमी को दूर करने के तरीके के बारे में भी जान लीजिए।

विटामिन डी की कमी

क्या आपको भी यही लगता है कि विटामिन डी की कमी की वजह से सिर्फ आपकी बोन हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है? अगर हां, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए क्योंकि अगर आपके शरीर में लंबे समय तक विटामिन डी की कमी रहती है, तो आपकी आंखों की रोशनी जा भी सकती है।

गौर करने वाली बात

विटामिन डी की वजह से आंखों की सूजन कम होती है, रेटिना में हेल्दी ब्लड वेसल्स बने रहते हैं और आंखों के टिशूज में सेल रिजनरेशन भी होता है। वहीं, अगर इस विटामिन की कमी हो जाए, तो आपकी आंखों की रोशनी कमजोर होने लगती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर इस जरूरी विटामिन की कमी को समय रहते दूर नहीं किया जाए, तो आप अंधेपन की चपेट में भी आ सकते हैं।

कमी को दूर करने का तरीका

अगर आप विटामिन डी की कमी को दूर करना चाहते हैं, तो दूध, दही, पनीर, मशरूम, फिश और अंडे की जर्दी का सेवन कर सकते हैं। कुल मिलाकर सही मात्रा में और सही तरीके से विटामिन डी से भरपूर खाने-पीने की चीजों को कंज्यूम करके इस विटामिन की कमी से छुटकारा मिल सकता है। हर रोज कुछ देर धूप में बैठकर भी विटामिन डी की कमी को काफी हद तक दूर किया जा सकता है।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp